10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन में आ गए यूपी के एनकाउंटर मैन, तीन दिन से पुलिस और बदमाशों में हो रही मुठभेड़

एनकाउंटर मैन के निर्देश का असर, नोएडा पुलिस ने तीन दिन में किए तीन एनकाउंटर

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्धनगर पुलिस और बदमाशों के बीच में तीसरे दिन भी जमकर ताबड़तोड़ गोलियां चली। शनिवार देर शाम को दादरी कोतवाली एरिया के घोड़ी-बछेड़ा गांव के पास में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एरिया में घटों कॉम्बिंग की। लेकिन बदमाश का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में एडमिट कराया है।

यह भी पढ़ें: मुज्जफरनगर के बाद अब बिसहाड़ा कांड मामले में भी राहत मिलने की उम्मीद

जानकारी के अनुसार दादरी कोतवाली पुलिस घोड़ी-बछेड़ा गांव के पास में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर 2 युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया। उसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। गोली लगने के बाद में पुलिस ने एक बदमाश को धर—दबोचा। दूसरा बदमाश मौका पाकर भागने में कामयाब रहा। एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मूलरुप से बुलंदशहर का रहने वाला जितेंद्र है। यह दादरी से शराब सेल्समैन से लूट करने के मामले में फरार चल रहा था। इसपर लूटपाट, चोरी, हत्या के प्रयास के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि इसके दूसरे साथी को भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुलिस उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए है।

यह भी पढ़ें: यहां बकरी ने दिया ऐसे बच्चे को जन्म, देखकर सब हैं भौच्चके, दूर-दूर से देखने के लिए आ रहे है लोग
एनकाउंटर मैन का असर

गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा को एनकाउंटर मैन के नाम से जाना जाता है। इन्होंने इसी सप्ताह में जिले में तैनात ली है। तैनाती लेने के साथ ही एसएसपी ने बदमाशों को जिला छोड़ने की हिदायत दी थी। साथ ही कोतवाली प्रभारियों को बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देश मिलने के बाद में जिले की पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गई है। गुरुवार रात को फेज-3 कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद में एक बदमाश को अरेस्ट किया। वहीं शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने 25 हजार का ईनामी बदमाश को अरेस्ट किया था। शनिवार को दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। जिले में तीन दिन में तीन मुठभेड़ हुई। तीनों ही बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर फिर हुई लूट की बड़ी वारदात, बदमाशों ने ड्राइवर के साथ किया ऐसा काम