17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगाने से घायल, एक फरार

Highlights: -घायल बदमाश की पहचान विक्रम के रूप में हुई है -इसके कब्जे से एक तंमचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है -पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

2 min read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान चैरी काउण्टी पुलिस चौकी के पास हुए मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार के इनामी बदमाश पैर में गोली लगाने से घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने कामयाब रहा। घायल बदमाश विक्रम के कब्जे से एक तंमचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराके उसके साथी कि तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Vikas Dubey की तलाश में चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत्त रईसजादे ने चढ़ा दी कार

एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की रात को थाना बिसरख पुलिस की टीम दौरान चैरी काउण्टी पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी पर वाहन की कि चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिये पुलिस ने जब उन्हें रुकने को कहा, तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पुलिस कि गोली पैर में लग गई और वह गिर गया पुलिस मौके पर ही उसे को दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश भागने कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें: Vikas Dubey को यहां भी तलाश रही पुलिस, NCR क्षेत्र की मिली लोकेशन!

एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान इनामी बदमाश विक्रम के रूप में हुई है जबकि उसका दूसरा साथी विशाल अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसको पकड़ने के लिए काम्बिंग की जा रही है। घायल विक्रम को इलाज केलिए नोएडा के सैक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। विक्रम पर थाना बिसरख और गाजियाबाद अन्य थानों से लूट व चोरी के आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। जिसमे वह मे वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हज़ार रुपये का पुरस्कार घोषित था। विक्रम के कब्जे से एक तमंचा कारतूस व एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल बरामद हुई है।