
ग्रेटर नोएड। पुलिस थाना बादलपुर क्षेत्र के रोजा फाटक के पास संदिग्ध बदमाशों के होने की सूचना जांच के लिए पहुंची, तो उसकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान अनिल दुजाना व बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई। कपिल के कब्ज़े से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस कपिल साथी फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
नोएडा सेंट्रल ज़ोन-2 के डीसीपी हरीशचंद्र ने बताया कि रोजा फाटक के संदिग्ध बदमाशो के होने की सूचना पर थाना बादलपुर पुलिस जांच के लिए पहुँची तो पुलिस को देख मौके पर मौजूद बदमाश भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया उसी दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फ़ायरिंग की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाश की पहचान अनिल दुजाना व बिल्लू दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य कपिल के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि कपिल एक शातिर किस्म का अपराधी है। उसके उपर जिले के विभिन्न थानो में पहले से ही रंगदारी, हत्या, लूट समेत कई संगीन धाराओं में एक दर्जन मामले दर्ज हैं। कपिल ग़ाज़ियाबाद के मदन स्वीट से रंगदारी मांगने के मामले में वांछित चल उसके पास है पुलिस ने तमंचा और कारतूस बनाया है और उसके साथी की तलाश की जा रही है।
Updated on:
07 Aug 2020 01:52 pm
Published on:
07 Aug 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
