
PC: IANS
पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ दिन के समय हुई जिसमें दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान आकाश और मुकुल के रूप में की है।
जानकारी के अनुसार, 11 जून को नोएडा के सेक्टर-12 में मनी एक्सचेंज करने वाले एक व्यापारी को किराए पर मकान लेने के बहाने बुलाकर दोनों बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के इस जघन्य कांड के बाद से नोएडा पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी थीं। पुलिस को दोनों की लोकेशन की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों के पैरों में लगी, जिससे दोनों वहीं गिर पड़े। मौके से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी लूट, हत्या और धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों में भी सुराग मिल सके।
गौरतलब है कि 11 जून को मनी एक्सचेंजर व्यापारी के सिर में गोली मारकर दोनों बदमाश फरार हो गए थे। एक दिन पहले दोनों ने नोएडा के सेक्टर 12 में एक मकान किराए पर लिया था और बुधवार को इसकी सफाई कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने व्यापारी को अपने घर बुलाया था। इस दौरान किसी बात को लेकर इनमें कहासुनी हो गई और उसके बाद दोनों बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए थे। बदमाश मौके पर अपनी स्कूटी भी छोड़ गए थे।
Published on:
14 Jun 2025 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
