19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनके यहां रखी थी दो करोड़ रुपये की Imported Beer, आबकारी विभाग ने 1375 पेटियां की बरामद

Highlights: -गोदाम सील, एक गिरफ्तार,दो की तलाश -सरकारी लाइसेन्स की आड़ में ठेकेदार चला रही थी अवैध बीयर का कारोबार -सरकारी लाइसेन्स निरस्त कराने की जा रही है कार्रवाई

2 min read
Google source verification
imgonline-com-ua-twotoone-euvcbbebxcfgz.jpg

ग्रेटर नोएडा। डिस्ट्रिक्ट एक्साइज डिपार्टमेंट ने कासना पुलिस के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित गोदाम पर छापा मारकर 1375 इंपोर्टेड बीयर की पेटियां बरामद की हैं। जिनका बाजार मूल्य करीब 2 करोड़ रुपये है। ये गोदाम सरकारी लाइसेन्स होल्डर ऊषा देवी का है। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कासना थाने उषा देवी और अधिकृत बिक्रेता के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर कर गोदाम को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: काले तेल के टैंकर में लगी भीषण आग, दिखा खौफनाक मंजर

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध इंपोर्टेड बीयर कि बिक्री कि एक सूचना पर डिस्ट्रिक्ट एक्साइज डिपार्टमेंट की एक टीम ने कासना स्थित सरकारी लाइसेन्स होल्डर उषा देवी पत्नी सुनील कुमार के गोदाम के- 412 साइट 5 कासना पर छापा मार 1375 इंपोर्टेड बीयर की पेटियां जब्त की हैं। ये पेटियां गोदाम परिसर का गहनता से निरीक्षण करने पर गोदाम की छत पर, गोदाम के पीछे की तरफ बने कमरे में एवं गोदाम के सामने की तरफ बने कमरे मे छिपा कर रखी ही थी।

यह भी पढ़ें: 1 अगस्त से बदल जाएंगे कूड़ा उठाने के नियम, उल्लंघन करने पर कर्मचारी आपके घर से नहीं उठाएंगे कचरा

अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि है इंपोर्टेड बीयर की पेटियां इसका ना तो कोई दस्तावेज था, ना ही किसी प्रकार का शुल्क जमा किया गया था। गोदाम में मौजूद अंकित शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया है और उषा देवी शर्मा और अधिकृत विक्रेता अमर के खिलाफ कासना थाने में उषा देवी और अधिकृत बिक्रेता अमन के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं मे एफआईआर दर्ज कर कर गोदाम को सील कर दिया गया है और उषा देवी को निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।