27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैट्रिमोनियल साइट के जरिये तलाकशुदा महिलाओं से गंदा काम करने वाला फर्जी मैनेजर गिरफ्तार

बैंगलूरु, आगरा, दिल्ली सहित ग्रेटर नोएडा में 8 से ज्यादा महिलाओं को बना चुका है अपना शिकार

2 min read
Google source verification
Greater Noida

Noida man cheat women to take money

ग्रेटर नोएडा. बिसरख कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी मैनेजर का पर्दाफाश किया है, जो देशभर में तलाकशुदा महिलाओं को शादी का झांसा देकर यौन संबंध और ठगी करता था। आरोपी मैट्रिमोनियल साइट पर जाकर तलाक शुदा महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। इन महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर पहले उनसे यौन संबंध बनाता था और फिर अपनी मजबूरी बताकर आर्थिक मदद मांगता था। रुपये ऐंठने के बाद में वह अपनी पहचान बदल दिया करता था। पुलिस के सीनियर अफसरों की मानें तो ये फर्जी मैनेजर हिमशिखर वर्मा अभी तक बैंगलूरु, आगरा, दिल्ली सहित ग्रेटर नोएडा में 8 से ज्यादा महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बिसरख कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को गौर सिटी में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मैट्रिमोनियल साइट पर एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी। उसकी ओर से ही शादी का प्रस्ताव रखा गया था। बाद में परिवार के लोगों से मुलाकात के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए। इससे पहले की शादी की तारीख तय होती उसने मुझे बताया कि उसको विदेश जाना है और उसको दो लाख रुपयों की अति आवश्यकता है। पीड़िता के अनुसार आरोपी पर विश्वास करके उसको दो लाख रुपये दे दिये। बाद में कई दिनों तक उससे मुलाकात नहीं हुई। फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी के पास ही आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान हिमाचल के मंडी जिले के रहने वाले हिमशिखर वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी ने बैगलुरु में रहने वाली एक महिला को भी शादी का झांसा देकर 19 लाख की ठगी की थी। जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ आगरा और दिल्ली में भी तलाकशुदा महिलाओं से ठगी के मामले दर्ज कराए हैं।