27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोयासटी का कोरोना वैक्सीनेशन कैंप विवादों के घेरे में, ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिए अलीगढ़ के प्रमाण पत्र

निजी अस्पताल ने कैंप लगाकर 187 लोगों को लगाई थी वैक्सीन। ग्रेटर नोएडा के लोगों को मिला अलीगढ़ का प्रमाण पत्र। आयोजकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज कराई एफआईआर।

2 min read
Google source verification
07_06_2021-vaccination_camp_21715634.jpg

छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के 8 गांवों में कोरोना टीकाकरण को लेकर अफवाह: टीका लगाने से लोग हो रहे हैं बीमार

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में जिला प्रशासन की जानकारी और अनुमति के बिना 21 और 27 मई को जेपी ग्रीन सोसाइटी में वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया था। उसे अब सीएमओ, एसडीएम और एसीपी की जांच में अवैध पाया गया है। इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। प्रशासन की तरफ से महामारी अधिनियम के तहत थाना बीटा-2 में आयोजकों खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है और इस मामले की जांच की कार्रवाई जिला स्तर पर और शासन से की जा रही है। इस मामले अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना काल में अनाथ हुए विद्यार्थियों को लैपटॉप देगी सरकार

दरअसल, जेपी ग्रीन सोसाइटी मैं लगे करोना वैक्सीनेशन कैंप विवादों के घेरे में आ गया है, यहां पर एक निजी अस्पताल की तरफ से जिला प्रशासन की जानकारी और अनुमति के बिना कैंप लगाया गया था। जिसमें अलीगढ़ से आई वैक्सिंग को 187 लोगों को लगाया गया था। मामले ने तब तूल पकड़ा जब लोगों को वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र मिले। इस प्रमाण पत्र में नौरंगाबाद अलीगढ़ अंकित था। जब यह बात स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आई तो उसकी जांच के लिए एक टीम गठित की गई। जिसने मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि यहां जो टीकाकरण शिविर लगाया गया था वह पूरी तरह अवैध था। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महामारी अधिनियम के तहत थाना बीटा-2 में आयोजकों खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वहीं सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि 187 लोगों को लगी वैक्सीन असली थी या उसमें पानी भरा था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि जो वॉयल टीका लगाने के बाद तीन दिनों तक बचाकर रखनी जरूरी होती है, उन्हें नष्ट कर दिया गया था। टीम को शिविर के बाद इस्तेमाल की गई कोवाक्सीन की वॉयल तक नहीं मिली। इससे यह पता नहीं चला कि वैक्सीन में क्या था। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि जेपी के सोसाइटी में टीके लगे थे, उनका बैच नंबर अलीगढ़ का ही था। अलीगढ़ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगाबाद को वैक्सीन आवंटित की गई थी, लेकिन इस वैक्सीन को ग्रेटर नोएडा की जेपी ग्रींस सोसाइटी में शिविर लगाकर स्थानीय निवासियों को लगा दिया गया। अलीगढ़ के सेंटर का प्रमाण पत्र जेपी ग्रीन सोसाइटी वालों को मिला है।

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए खुले द्वार, वृदांवन में भी मंदिरों में दर्शन शुरू

डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि टीकाकरण कराने वालों ने बताया कि उन्होने आधार नंबर दिया गया था और टीका लगा दिया गया था इसके बाद जब को कोविन पोर्टल से प्रमाण पत्र जारी डाउनलोड किया गया था उसमें अलीगढ़ का पता दिया गया था। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई गई है, जो मुझे अधिकारियों ने सूचना दी है उसके मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला गंभीर है। जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद आगे की कार्रवाई होगी। लेकिन महामारी अधिनियम के तहत बीटा-2 थाने में एक एफ आई आर दर्ज करा दी गई है।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग