ग्रेटर नोएडा

कॉलेज की कंप्यूटर लैब में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, लैब जल कर खाक

मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित आईटीआई कॉलेज का है। आग कॉलेज की पहली मंजिल पर स्थित कंप्यूटर लैब में लगी। जिस समय आग लगी, तब वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

less than 1 minute read

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित आईटीआई कॉलेज में रविवार को भीषण आग लग गई। यह आग कॉलेज के पहली मंजिल पर स्थित कंप्यूटर लैब में लगी और देखते देखते कॉलेज की बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय आग लगी, उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। आग की लपटों को देखकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस आग में किसी के पास होने की सूचना नहीं है लेकिन आग लागने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन कॉलेज की कंप्यूटर लैब पूरी तरह जल खाक हो गई। सीएफ़ओ गौतमबुध्द नगर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुबह आईटीआई कॉलेज, नॉलेज पार्क में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। वहां जाकर देखा गया तो कॉलेज के कंप्यूटर लैब जो की फर्स्ट फ्लोर पर स्थित था उसने भीषण आग लगी हुई थी।

आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर 7 गाड़ियां फायर बिग्रेड के बुलाई गई जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। सीएफ़ओ ने बताया कि अभी आर लेने का अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Published on:
11 Jul 2021 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर