23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली के दिन नहीं थमे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहिये, फोटो में देखें कहां-कहां लगी आग

दिवाली के दौरान नोएडा ग्रेटर नोएडा में आग लागने की एक दर्जन से ज्यादा घटनाओ में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
fire

ग्रेटर नोएडा की दादरी कोतवाली के पीछे अयोध्या गंज में पटाखे की चिंगारी से बांस बल्ली के गोदाम में भी भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में आसपास के मकानों व दुकानों को खाली कराया गया।

fire

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में लगी लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।

fire

नोएडा सेक्टर-22 स्थित चोड़ा गांव में आरडी पब्लिक स्कूल के पास एक मकान में आग लग गई। बताया जाता है कि फर्रुखाबाद का रहने वाला श्याम कुमार यहां पर किराए पर रह रहा था। वह यहां एक परचून की दुकान चलाता था और बुधवार देर शाम दुकान में रखा सिलेंडर फटने से उसकी मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

fire

नोएडा के सेक्टर 78 में महागुण माइवुड सोसाइटी के टावर नंबर 06 के एबोनी फ्लैट नंबर 2100 में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। यहां के रेजीडेंस का कहना ही कि सोसाइटी में फायर इक्यूमेंट काम नहीं कर रहे थे और सुरक्षा में तैनात गार्ड को आग बुझाने की ट्रेनिंग न होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण का लिया।