
क्षतिग्रस्त छत का हिस्सा
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा ( Greater Noida ) वेस्ट स्थित ( greater noida west )
पंचशील ग्रीन सोसाइटी के एक फ्लैट की छत का हिस्सा अचानक से बेड पर आ गिरा। जब ये हादसा हुआ उस परिवार के सभी लोग घर में मौजूद थे और उनकी दोनों बेटियां अपने रूम में सोई हुई थी। इस हादसे में एक बच्चे को चोट आई है. वहीं, फ्लैट मालिक का कहना है कि यह हादसा घटिया निर्माण की वजह से हुआ है जिसकी वजह से फ्लैट की छत से कमजोर कंक्रीट का हिस्सा नीचे गिर गया. इस मामले को लेकर फ्लैट मालिक ने कोतवाली बिसरख में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन सोसाइटी के फ्लैट नंबर C3 - 901 में तनु गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और आईटी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी दोनों बेटियां अपने रूम में सोई हुई थी। उसी दौरान करीब आठ बजे रूम की छत भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में तनु गुप्ता की छोटी बेटी नव्या के पांव में चोट आई है। उनकी बड़ी बेटी मिली के भी ऊपर भी छत का मलबा गिरा लेकिन ऊपर कंबल होने के कारण उनके चोट नहीं आई है। अभी पूरा परिवार काफी दहशत में है। तनु ने बिल्डर के खिलाफ बिसरख थाना में शिकायत दर्ज करवाई हैं। तनु गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी उनके ही फ्लैट में इसी रूम की छत टूट कर नीचे गिरी थी लेकिन उसमें किसी को भी कोई चोट नहीं आई थी। इस बार उसी रूम की छत दुबारा टूट गई है। इस बार काफी ज्यादा छत टूटी है।
Published on:
02 Jan 2021 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
