
कुख्यात रणदीप भाटी सोशल मीडिया पर हाजिर, युवा कर रहे फॉलो
ग्रेटर नोएडा. यूपी में भले ही पुलिस कुख्यात बदमाशों की कमर तोड़ने का दावा कर रही है, लेकिन जेल में बंद आकाओं को बाहर से खूब सपोर्ट मिल रहा है। जेल में बंद कुख्यात रणदीप भाटी के पक्ष में फेसबुक पर ‘रणदीप भाटी द गैंगस्टर सपोर्ट पीपल्स’ नाम से पेज बनाया गया हैै। पेज पर रणदीप के रौब झाड़ने वाले फोटो व वीडियो डाले गए है। इस पेज को तेजी के साथ में युवा फॉलो कर रहे हैं। इस पेज के 3482 फॉलोअर्स है।
यह अभी साफ नहीं है कि पेज जेल में बैठा रणदीप भाटी ने बनाया है। फेसबुक पेज को कैसे संचालित किया जा रहा है। माना यह भी जा रहा है कि जेल से बाहर उसका कोई सपोर्ट फेसबुक पेज को संचालित कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में इस पेज पर रणदीप भाटी के कई फोटो और वीडियो अपलोड किए गए हैं। इसमें एक वीडियो में पुलिस फोर्स के साथ रणदीप घूमता दिखाई दे रहा है। वहीं, वीडियो में वह जेल से बाहर आता है और पुलिसकर्मी उससे हाथ मिला रहे हैं।
नरेश भाटी का भाई है रणदीप भाटी
जिला पंचायत अध्यक्ष रहे नरेश भाटी का रणदीप छोटा भाई है। नरेश भाटी रिठौड़ी गैंग का मास्टर माइंड रहा था। नरेश की हत्या के बाद रिठौड़ी गैंग की कमान उसके छोटे भाई रणपाल भाटी ने संभाल ली। रिठौड़ी गैंग की कमान संभालने के कुछ ही दिनों बाद पुलिस एनकाउंटर में रणपाल की मौत हो गई। रिठौड़ी गैंग का नाम नरेश भाटी गैंग दे दिया गया। बाद में रणदीप भाटी ने गैंग की कमान संभाल ली। कुछ ही दिनों में रणदीप भाटी वेस्ट यूपी में आतंक का पर्याय बन गया। रणदीप पर यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी जैसे 13 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। रणदीप भाटी दिल्ली की मंडौली जेल में बंद है। कुख्यात अनिल दुजाना गैंग से हाथ मिलाने के बाद यह गैंग सक्रिय है।
बदमाशों के पहले भी बनाया गया था पेज
जेल में बंद एक लाख के इनामी रहे अजीत उर्फ हप्पू भी सोशल मीडिया पर नजर आया था। उसके फेसबुक अकाउंट पर 15 जनवरी 2019 को पुलिस के साथ हप्पू का फोटो अपलोड किया गया था। यह फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद है। इसके अलावा कुख्यात सुंदर भाटी का भी फेसबुक पर नजर आया था। हालांकि बाद में उसके फेसबुक पेज को जिला प्रशासन ने बंद करा दिया था।
क्या कहते है अधिकारी
डीएम बीएन सिंह का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर कोई इस तरह का पेज संचालित किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
Updated on:
15 Jul 2019 12:38 pm
Published on:
15 Jul 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
