18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौर सिटी डबल मर्डर केस: पिता नहीं चाहता जेल में रहे बेटा

बेटी मणिकर्णिका और उसकी मां अंजलि की 4 दिसंबर को ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

2 min read
Google source verification
Anjali

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली एरिया के गौर सिटी में मां-बेटी की हत्या में परिजन पहले से नाबालिग को आरोपी मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सुधारग्रह भेज दिया है। अभी भी परिजनों को यकीन नही है कि नाबालिग ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों की माने तो छोटी बहन भी कभी-कभी उसके साथ मारपीट कर दिया करती थी। नाबालिग शार्मिले किस्म का बच्चा है। वहीं अब पिता भी बेटे को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। परिजनों की माने तो आखिरी उम्मीद अब बेटा ही है।

माूलम हो कि बेटी मणिकर्णिका और उसकी मां अंजलि की 4 दिसंबर को ग्रेनो वेस्ट के गौर सिटी में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। करीब 24 घंटे बाद में उनकी हत्या की खबर पुलिस को लगी थी। हत्या करने में बैट और कैंची का इस्तेमाल किया गया था। अंजलि के परिवार में 6 लोग थे। इनमें 2 की हत्या कर दी गई है। नाबालिग बेटे पर 2 लोगों की हत्या करने का आरोप है। रविवार को प्रखर के दादा और दादी देहरादून गए हुए थे, जबकि पिता सौम्य अग्रवाल गुजरात गए थे।

हत्या के बाद लॉकर में ज्वैलरी सेफ मिली, जबकि कैश गायब था। पुलिस ने मौके से बैट और कैंची बरामद की थी। प्रखर घर से अपनी मां अंजलि का फोन लेकर निकला था। हालांकि पुलिस अफसर भी शुरूआत से ही नाबालिग पर हत्या करने की आंशका जता रहे थे। पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार करने के बाद में उसे बाल सुधारग्रह भेज दिया था। हालांकि परिजनों ने उस समय भी नाबालिग पर हत्या करने के आरोपों को सिर से खारिज कर दिया। परिजनों ने बताया था कि वह शर्मिले स्वभाव का लड़का है। परिजनों ने पूरे घटनाक्रम के पीछे साजिश होने की आंशका जताई थी।

पुलिस द्वारा बाल सुधारगृह भेजने के बाद अब पिता सौम्य अग्रवाल उसे वापस लाना चाहते हैं। उनकी माने तो वह पहले से ही शार्मिले किस्म का बच्चा है। इस घटना को अंजाम नहीं दे सकता है। यह कोई सोची समझी साजिश है। सूत्रों की माने तो उसके साथ में छोटी बहन कभी-कभी मारपीट कर दिया करती थी। वहीं परिवार के सभी सदस्य उसे बहुत प्यार करते हैं।