
79 people have been born and corona infected in bhilwara
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल कोरोना से संक्रमितों मरीज़ो की संख्या 7223 हो गई है। जबकि इस अवधि में 98 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली। जिससे ठीक होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 6344 पहुंच गई है। कोरोना से 24 दिन में एक भी मौत नहीं जिससे कोविड-19 के कारण जान गँवाने वालों की संख्या 43 पर बनी हुई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. मनोज कश्यप ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की औसत दर 86 .6 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मरीज़ों की दर 12.8 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की औसत दर 0.6 है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर व सोसायटी में एंटीजन रैपिड टेस्ट किट से होने वाली जांच बढ़ाई है।
अब तक 1,33,701 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है। जिनमे 7223 संक्रमित मरीजो पाये गए है। मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर जनपद में अब संक्रमित की कुल संख्या 7223 है। इनमें 6,344 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 915 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिले में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन-जिन जगहों पर मरीज पाए गए हैं, उन्हें जिला प्रशासन निषेध जोन घोषित कर, सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है।
Updated on:
26 Aug 2020 10:25 am
Published on:
26 Aug 2020 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
