ग्रेटर नोएडा. गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (gautam buddha university) इन दिनों जूनियर रिसर्च फेलो (junior research fellow) के लिए वैकेंसी (job vacancy) निकली है। इस बात की सूचना आज ही यूनिवर्सिटी ने अपनी साइट पर दी है। इस पद के लिए एक ही वैकेंसी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ये है योग्यता
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम पोस्ट- ग्रेएजुएट होना ही चाहिए।
आयु
इस पद के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 निर्धारित की गई है।
आवदेन की अंतिम तिथी
इस पद के इच्छुक उम्मीदवार को 11 जून 2017 तक अप्लाई कर सकते हैं।
वेतन- 25000 से 28000
चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार का वाल्क-इन इंटरव्यू 11 जून 2017 को आयोजित किया जाएगा। ये चयन प्रक्रिया इंटरव्यू या तो लिखित परीक्षा भी हो सकती है। जो यूनिवर्सिटी के मानदंड पर किया जाएगा।
साक्षात्कार का स्थान
इस पद के लिए इंटरव्यू 11 जून 2017 को 10:30 बजे School of Biotechnology Gautam Buddha University Greater Noida 201 310 Uttar Pradesh में होगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों इंटरव्यू के लिए शैक्षिक प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट फोटो, सामुदायिक प्रमाण-पत्र आदि की फोटोकॉपी के साथ अपने आवेदन फॉर्म को भी लाना अनिवार्य है।