
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब इलाज कराने आई युवती ने खुदकुशी की कोशिश की। लेकिन वक्त रहते वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। वहीं इस सुसाइड की कोशिश का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख कर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। एक मिनट की देरी भी लड़की के साथ बड़ा हादसा हो गया। की जिंदगी को समाप्त कर देती। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो साफ दिखाई दे रहा है की एक युवती शारदा हॉस्पिटल की बिल्डिंग के छज्जे पर खड़ी है और उसका इरादा वहां से कूद कर सुसाइड करने का है। तभी एक गार्ड फुर्ती से छलांग लगा कर छज्जे से कूद चुकी लड़की का हाथ पकड़ कर ऊपर खींचने लगता है। इतने में दो-तीन लोग और वहां आ जाते हैं और लड़की को ऊपर खिंच कर बचा लेते हैं।
इस मामले में शारदा हॉस्पिटल के प्रबंधक का कहना है यह लड़की मानसिक रोगी है और अपनी मां से विवाद होने के बाद सुसाइड का प्रयास कर रही थी। लेकिन वक्त रहते ही उसे बचा लिया गया और इलाज के लिए उसे भर्ती भी कर दिया गया है यह लड़की पहले भी कई बार हॉस्पिटल में इलाज कराने आ चुकी है।
वहीं जब ये हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा था उसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो तेजी से वायरल हो रहा है और गार्ड जिसने लड़की को बचाया है उसकी सराहना की जा रही है।
Updated on:
03 Aug 2019 10:40 am
Published on:
03 Aug 2019 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

