scriptAuto Expo 2018: आॅटो एक्सपो में लगेगा ग्लैमर का तड़का | Glamors staring at the Auto Expo | Patrika News

Auto Expo 2018: आॅटो एक्सपो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

locationग्रेटर नोएडाPublished: Feb 07, 2018 10:02:18 am

Submitted by:

virendra sharma

तापसी पन्नू, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई फिल्मी कलाकार आएंगे आॅटो एक्सपो

greater noida
ग्रेटर नोएडा. इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले आॅटो एक्सपो में ग्लैमर्स का तड़का लगेगा। आॅटो एक्सपो मार्ट में कई फिल्मी सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे। खूबसुरत फिल्म अदाकारा तापसी पन्नू भी लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी देंगी। इनके अलावा अक्षय कुमार , शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार भी वाहनों की लॉचिंग के दौरान आॅटो एक्सपो में आएंगे।
यह भी पढ़ें

Auto Expo 2018: मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

होंडा मोटर्स के प्रोग्राम के दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू और अक्षय कुमार शामिल होंगे। होंडा बाइक्स कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसीडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि साक्षी पन्नू 10 फरवरी और अक्षय कुमार 11 फरवरी को आएंगे। दोनोें ही होंडा कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है। साक्षी पन्नू लोगों को रोड पर चलने के दौरान संवेदना रखने और सेफ्टी टिप्स देंगी। वहीं अक्षय कुमार बाइक्स की खासियत व फीचर के बारे में लोगों को रुबरु कराएंगे। इसके अलावा 8 फरवरी को शाहरुख खान और 9 फरवरी को जॉन अब्राहम भी इंडिया एक्सपो मार्ट आएंगे। शाहरुख खान हुंडई कंपनी और जान अब्राहम यामाहा कंपनी की बाइक लॉन्चिंग में हिस्सा लेंगे। अजय देवगन भी महिंद्रा कंपनी की तरफ से आयोजित होने वाले प्रोग्राम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें
Auto Expo 2018: इन मेट्रो स्‍टेशन से मिलेंगे आपको टिकट

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में 9 से 14 फरवरी तक ऑटो एक्स्पो का आयोजन होगा। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरर्स (सियाम) इस ऑटो एक्‍सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कम्‍पोनेंट मैन्‍यूफैक्‍चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा) और कन्‍फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्‍ट्री (सीआईओ) के साथ मिलकर कर रही है। इस बार 28 टू—व्हीलर 14 फोर व्हीलर और 9 कर्मिशयल वाहन निर्माता हिस्सा ले रहे है। इसमें मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर, टीवीएस, मारुति सुजूकी, मर्सिडेंज बेंज, रेनॉल्ट इंडिया, टाटा मोटर्स आदि कंपनियां हिस्सा लेगी।
शहर में प्रशासन की लापरवाही बन रही लोगों की मौत का कारण">
यह भी पढ़ें
शहर में प्रशासन की लापरवाही बन रही लोगों की मौत का कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो