18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलदंशहर हिंसा के बाद यहां माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास, डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर पथराव

डॉक्टर आंबेडकर

2 min read
Google source verification
ambedkar

बुलदंशहर हिंसा के बाद यहां माहौल बिगाड़ने का किया गया प्रयास, डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर पथराव

ग्रेटर नोएडा. बुलंदशहर हिंसा के बाद में गौतम बुद्ध नगर में भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। यहां के जारचा कोतवाली एरिया के बिसाहड़ा गांव स्थित प्यावली में डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा भी पथराव किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने प्रतिमा की सुरक्षा करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है। मामले को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं प्रतिमा की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ—साथ गांव की भी एक टीम बनाई गई है। यह टीम पुलिस के साथ मौजूद रहेगी।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, एक और अधिकारी की जान लेना चाहती थी भीड़, ऐसे बचाई अपनी जान

जानकारी के अनुसार, जारचा कोतवाली क्षेत्र के प्यावली गांव में डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा है। प्यावली भी बिसाहड़ा गांव के पास है। 28 सितम्बर 2015 को कथित गोमांश को लेकर अखलाक नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। बताया गया है कि बाइक सवार असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए बाबा साहिब की प्रतिमा पर पथराव कर दिया। दरअसल में गुरुवार को प्रतिमा के पैर का नाखून व कोट का बटन टूटा हुआ था। प्रतिमा के आस-पास पत्थर के टूकड़े पड़े हुए थे।

जब ग्रामीण प्रतिमा के पास पहुंचे तो भड़क गए। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। यहां कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कराने के बाद में कार्रवाई का आश्वासन दिया। दादरी सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि घटना को देखते हुए क्षेत्र की सभी डॉ0 अंबेडकर की प्रतिमाओ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ग्रामीणों की भी एक-एक कमिटी बनाई जा रही है। इस कमिटी में भी पुलिसकर्मी में तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा: बुलंदशहर हिंसा में इन लोगों ने मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली