
ग्रेटर नोएडा। शहर में नए साल के पहले दिन बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सूरजपुर (Surajpur) में बुधवार की रात को कार सवार बदमाशों ने डायल 112 (Dial 112) पीआरवी (PRV) पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इसमें किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। हालांकि, गोली से पीआरवी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसका शीशा टूट गया। घटना के बाद कार सवार बदमाश भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए।
चाय पीने के लिए रोकी थी गाड़ी
कार सवार बदमाशों व्दारा चलाई गोली गाड़ी के दरवाजे में लगी है। गनीमत रही कि गोली किसी शख्स को नहीं लगी। वारदात में गाड़ी में बैठे सिपाही भी बाल-बाल बच गए। एसपी ग्रेटर नोएडा (SP Greater Noida) रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव के पास से कॉल अटेंड करके लौट रही थी। जैसे ही पुलिस देवला गांव के पास पहुंची तो चाय पीने के लिए गाड़ी को रोका। इसी बीच पास में खड़े कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
कार लेकर भाग गए बदमाश
फायरिंग होते ही पुलिसकर्मियों में हड़बड़ी मच गई। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश कार लेकर भाग गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कार सवार लोगों ने शराब पी रखी होगी। गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।
Updated on:
02 Jan 2020 01:05 pm
Published on:
02 Jan 2020 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
