
शादी नहीं कर सके तो मौत को गले लगा लिया
ग्रेटर नोएडा में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। गाजियाबाद निवासी यह युवती ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी में अपने दोस्त से मिलने आई थी। यह हादसा इसी स्थान पर हुआ था। बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। पर मामला संदिग्ध है। लोग चर्चाएं कर रहे हैं। उधर पुलिस का कहना है कि, अगर युवती के परिजन अगर इस मामले में कोई शिकायत दर्ज करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
संदिग्ध है मामला
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि, गाजियाबाद की रहने वाली कुमारी शैली (24 वर्ष) रविवार को ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में रहने वाले अपने एक दोस्त से मिलने के लिए उसके घर पर आई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में युवती 11वीं मंजिल से नीचे गिर गई। गंभीर हालत में शैली को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिकायत पर करेगी जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती ने 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। युवती के परिजन अगर इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
Published on:
19 Apr 2022 03:41 pm

बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

