scriptGreater Noida Live: 22 लाख का लोन लेकर बुक कराया था फ्लैट, अब थम नहीं रहे आंसू- देखें वीडियो | Greater Noida Live Eyewitness Booked Flat In Kasim Villa In Shahberi | Patrika News

Greater Noida Live: 22 लाख का लोन लेकर बुक कराया था फ्लैट, अब थम नहीं रहे आंसू- देखें वीडियो

locationग्रेटर नोएडाPublished: Jul 18, 2018 06:10:51 pm

Submitted by:

sharad asthana

Greater Noida Building Collapse Hadsa Live : ग्रेटर नोएडा के बिसरख के शाहबेरी गांव में दो इमारतें गिरने का मामला

greater noida news

Greater Noida Live: 22 लाख का लोन लेकर बुक कराया था फ्लैट, अब थम नहीं रहे आंसू

ग्रेटर नोएडा। बिसरख के शाहबेरी गांव में दो इमारतें गिरने से कई लोगों की जान चली गई है, जबक‍ि इन इमारतों के ढहने से कई सपनों का भी खात्‍मा हो गया है। दरअसल, सस्‍ते घर की चाहत में कई लोगों ने यहां फ्लैट बुक कराए थे। इन इमारतों में कई लोगों ने अपने फ्लैट बुक कराए थे। इन्‍हीं में से एक बायर के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

LIVE UPDATE: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारते ढहीं, अब तक तीन शव बरामद

कासिम विला में बुक कराया था फ्लैट

दीपिका ने कासिम विला में अपना फ्लैट बुक कराया था। उन्‍होंने 22 लाख रुपये देकर फर्स्‍ट फ्लोर पर अपना फ्लैट बुक कराया था। अब इमारत गिरने के बाद वह बदहवास सी वहां इधर से उधर घूम रही हैं। आंखों में आंसू लिए दीपिका ने कहा, हमने 22 लाख रुपये का लोन लिया था। दो लाख रुपये घर की सजावट में लगा दिए थे। अभी हम किराये के मकान में रह रहे हैं। परसो ही गृह प्रवेश किया था। सब बहुत खुश थे। दो दिन बाद उन्‍हें यहां शिफ्ट करना था। कल ही मैं शाम को यहां से गई थी।
यह भी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा Live Update: ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और फिर…

बेटी का एडमिशन कराना है

उन्‍होंने कहा, पूरी जिंदगी भर की पूंजी लगा दी। बहुत मुश्किल से 22 लाख का लोन लेकर यह फ्लैट लिया का। अब लुटे-पिटे बैठे हैं। मेरी तीन साल की बेटी है। उसका एडमिशन कराना है। अब ईएमआई भी जा रही है और किराया भी दे रहे हैं। मकान लेते समय नक्‍शा देखा था। लोन भी अप्रूव हुआ है तो गड़बड़ कैसे होगी। सस्‍ते के चक्‍कर में यहां फ्लैट ले लिया। अब सब बर्बाद हो गया। ब्रोकर का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
यह भी पढ़ें

Greater Noida Live: शाहबेरी में मलबे से निकल रहे शव, तस्‍वीरें देख कांप जाएगी रूह

पुलिस गिरफ्त में हंसता रहा आरोपी

वहीं मामले में जमीन के मालिक गंगा शरण द्विवेदी समेत ब्रोकर दिनेश व संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी मामले में कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। एडीजी जोन प्रशांत कुमार का कहना है कि मेरठ और दिल्‍ली के दो बिल्‍डर अभी फरार हैं। इन पर गैर इतरादतन हत्‍या का केस दर्ज किया गया है। वहीं, गिरफ्तार किए जाने वाले भूखंड मालिक गंगा शरण द्विवेदी पुलिस की गिरफ्त में हंसता रहा। उसने कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो