12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बिना वीजा के रह रहे 40 से अधिक विदेशी युवक-युवतियाें को पुलिस ने हिरासत में लिया, हो रही पूछताछ

यूपी पुलिस की ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई 40 से अधिक विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया वीजा समाप्त होने के बाद भी अवैध रुप से रह रहे थे सभी

less than 1 minute read
Google source verification
greater noida

बिना वीजे के रह रहे 40 से अधिक विदेशी युवक-युवतियाें को पुलिस ने हिरासत में लिया, हो रही पूछताछ

ग्रेटर नोएडा। नोएडा में 40 विदेशी युवक, युवतियों को हिरासत में ले लिया है। दऱअसल ''ऑपरेशन क्लीन 10'' के तहत ये कार्रवाई की गई है, जिसमें बिना वीजा के रह रहे विदेशी नागरिकों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के साथ एलआईयू के अधिकारी भी शामिल हैं।

दरअसल ये कार्रवाई ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई इलाके की है जहां पुलिस ने छापेमारी की। गिरफ्तार किए गए सभी लोग नाइजीरिया ( Nigeria ) के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि काफि दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि कुछ विदेशी नागरिक वीजा समाप्त होने के बाद भी अवैध रुप से रह रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत वापस जाने का भी निर्देश जारी किया। लेकिन उसके बावजूद जब वापस नहीं गए तो पुलिस ने अभियान चलाकर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है साथ ही इनसे पूछताछ की जा रही है।