28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने एक ही एक ही झटके में चोरी किए एक करोड़ के मोबाइल, देखें वीडियो

सप्लाई के लिए वेयरहाउस जा रहे थे कंपनी के मोबाइल चोरी का खुलासा

2 min read
Google source verification
mobile theft criminal arrest

ग्रेटर नोएडा।अब तक आप ने एक, दो या फिर पांच से दस मोबाइल चोरी की वारदात सुनी होगी, लेकिन अब पुलिस ने एक एेसे बदमाश को पकड़ा है। जिसने एक ही झटके में एक करोड़ रुपये की कीमत के मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बेचकर एकत्र किए दस लाख रुपये भी बरामद किये है। वहीं इसके साथी राकेश नाम के बदमाश को हरियाणा की बल्लभगढ़ पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसकी सूचना पर सूरजपुर थाने की पुलिस ने घनश्याम उर्फ पिंकू नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि चोरी के मोबाइल को बेचने पर उसके हिस्से में ये रकम आई थी।

यह भी पढ़ें-इंटर काॅलेज के बाहर एक रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड

कंपनी मोबाइल तैयार कर भेजती थी वेयरहाउस

पुलिस के मुताबिक सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के उद्योग विहार में आेपो मोबाइल कंपनी का प्लांट है। इस कंपनी का वेयर हाउस दिल्ली में स्थित है। यहां से मोबाइल तैयार कर वेयरहाउस में रखे जाते हैं। हर दिन की तरह 15 फरवरी को ओपो फोन कंपनी ने करीब चार करोड़ रुपये के मोबाइल दिल्ली के लिए भेजे थे। यह ट्रक कन्नौज का रहने वाला राहुल आैर सतेंद्र लेकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें-इस शुगर मिल पर मारा सीबीआर्इ अधिकारियों ने छापा, देखें वीडियो

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=qjHLWJSdyJc&t=1s

एेसे मोबाइल चोरी की वारदात को दिया था अंजाम

बीती 15 फरवरी को ओपो फोन कंपनी अपने फोन दिल्ली भेज रही थी। वाहन में 444 पेटियों में मोबाइल फोन रखा था। आरोप है कि रास्ते में वाहन चालक और परिचालक ने उसमें से 120 पेटियों में रखे मोबाइल को गायब कर दिया। उन पेटियों में 1200 मोबाइल फोन थे। इस घटना की रिपोर्ट कंपनी की ओर से सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी, तभी उसे सूचना मिली कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को 390 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने ओपो मोबाइल के चोरी करने की बात बताई। इस सूचना पर सूरजपुर थाने की पुलिस ने घनश्याम उर्फ पिंकू नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। ये रकम चोरी किए गए मोबाइल फोन को बेचने के बाद इसके हिस्से में आई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी एक अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग