10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों को अगवा कर कई घंटे हरियाणा से यूपी तक घुमाते रहे, लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों ने आरोपियों के अरमानों पर फेरा पानी

टोल-प्लाजा कर्मचारियों की सूझबूझ से बचाए गए हरियाणा के दो व्यापारी    

2 min read
Google source verification
Greater Noida

व्यापारियों को अगवा कर घंटों हरियाणा से यूपी तक घुमाते रहे, लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों ने आरोपियों के अरमानों पर फेरा पानी

ग्रेटर नोएडा। पुलिस के चौकन्ना होने के बावजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश अपराध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। लेकिन सूबे के नोएडा इलाके में एक बड़ी वारदात होते होते उस वक्त रह गई जब टोल प्लाजा कर्मचारियों की सूझबूझ से पुलिस ने दो अगवा व्यापारियों का सकुशल छुड़ा लिया। पीड़ित प्यापरियों का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें किडनैप कर उन्हें घन्टो तक हरियाणा में घुमाते रहे उसके बाद बुलंदशहर की तरफ ले आए। हालाकि पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती उससे पहले ही वे फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी देखें: पत्रिका अभियान: डंपिंग ग्राउंड की वजह से 10% गिरे नोएडा में प्रॉपर्टी के दाम

दरअसल ग्रेटर नोएडा के दादरी के कोट लुहारली टोल प्लाजा बूथ से जब एक गाड़ी गुजरी तो कर्मचारियों को कार सवार लोगों की हरकते संदिग्ध लगी, कर्मचारियों के मुताबिक टोल प्लाजा पर गुजरने के दौरान कार का पीछे का दरवाजा किसी ने खोलने की कोशिश लेकिन कार सवार दरवाजे दरवाजे को बंद कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद कर्माचारियों ने टोल पर लगे सीसीटीवी को चेक किया। इससे उनका शक यकीन में बदल गया। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना दादरी कोट चौकी की पीसीआर को दे दी। पीसीआर ने तत्काल गाड़ी का पीछा किया करना शुरू कर दिया और खबर फ्लैश कर दी। सूचना पर बुलंदशहर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खुद को पुलिस के बीच घिरता देख बदमाश कार को हाइवे पर खड़ा छोड़ जंगल की ओर भाग खड़े हुए और वहीं गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए।

ये भी देखें: ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध शराब का जखीरा बरामद,दर्जन भर से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार

पुलिस जब गाड़ी के पास पहुंची तो उसने देखा की आरोपियों ने दो ज्वैलर्स को अगवा किया था। पीड़ित गहना व्यापारियों ने बताया कि वे हरियाणा के सोहना के रहने वाले है और उनका ज्वेलरी व कपड़ा का कारोबार है। हरियाणा के टाउड शहर के रहने वाले गौरव सोनी ने उनसे 20 लाख रुपए लिए थे, लेकिन देने में आनाकानी का रहा था। काफी कहने के बाद उसने पैसा देने के लिए बुलाया। लेकिन उसने हथियार के बल पर उनका अपहरण करके बदमाश ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के रास्ते घंटों बंधक बनाकर घुमाते रहे। टोल प्लाजा उन्होंने आज़ाद होने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाये। लेकिन टोल प्लाजा के कर्मचारियों के होशियारी बदौलत उनकी जान बच गई। वहीं एसएसपी बुलंदशहर प्रवीण रंजन ने कहा कि आगे कि कार्रवाही के लिए हरियाणा के सोहना पुलिस को सूचना दे दी, जिसके आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी देखें: जानिये, कौन कर रहा ईद से पहले यूपी का धार्मिक माहाैल बिगाड़ने का प्रयास