
ग्रेटर नोएडा. एक्स्पो मार्ट में पर्यावरण के संबंध में चल रहे कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र संघ के कॉन्फ्रेंस अॉफ पार्टीज (कॉप-14) का उद्घाटन में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचे विश्व के 200 देशों के प्रतिनिधियों ने ग्रीन जॉब, बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने और क्लीन एनर्जी पर फोकस किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने आने वाले समय में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात भी कही।
बता दें कि एक्स्पो मार्ट सेंटर में 2 सितंबर से कॉप-14 में बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने, गिरते भू—जल स्तर व पर्यावरण के संरक्षण को लेकर 200 देशों के प्रतिनिधि मंथन करने में जुटे हैै। यह कार्यक्रम 13 सितंबर तक चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारे देश के लोग धरती को मां के समान मानते है। पृथ्वी को पवित्र माना जाता है। उन्होंने कहा कि यह साफ हो चुका है कि जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों का सामना विश्व कर रहा है। इससे सुधारना जरुरी है। आने वाले दिनों में इसके दुष्परिणाम पूरे विश्व को झेलने पड़ेंगे।
एक करोड़ युवााओं को नौकरी देने का रखा गया लक्ष्य
ग्रीनरी को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ लोगों को ग्रीन जॉब देने का लक्ष्य भी इस दौरान रखा गया है। साथ ही इससे उत्पादकों को फायदा होगा। साथ ही वैश्विक बाजारों से जोड़कर युवाओं को ग्रीन जॉब दी जाएगी। 2030 तक पूरा करने का फैसला लिया गया है।
Updated on:
10 Sept 2019 10:38 am
Published on:
10 Sept 2019 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
