25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्डवेयर कारोबारी के खाते में आए 5 लाख हड़पने के लिए दोस्तों ने गला काटकर दफन किया शव, एक सुराग से खुला राज

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के हार्डवेयर कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने उनका शव मेरठ के छिलौरा गांव से बरामद किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कारोबारी के दोस्त थे।

2 min read
Google source verification
hardware-businessman-murdered-by-two-friends-for-5-lakhs.jpg

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित छपरौला में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले लापता 55 वर्षीय असलम की हत्या का मामला सामने आया है। तलाश में जुटी बादलपुर कोतवाली पुलिस ने उनका शव मेरठ के छिलौरा गांव से बरामद किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी असलम के दोस्त थे। उन्होंने असलम को मिलने वाली 5 लाख रुपये की लोन की रकम को हड़पने की नीयत से उसकी हत्या की थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है।

बता दें कि पुलिस ने होमगार्ड विनेश और राजेश को हार्डवेयर कारोबारी असलम की हत्या के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर असलम का शव भी बरामद कर लिया गया है। एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल नोएडा इलामारन ने बताया कि 55 वर्षीय असलम पिछले 20 साल से दादरी की रज्जाक कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। वह बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित छपरौला के सरपंच मार्केट में हार्डवेयर की दुकान करते थे। बीते 12 जनवरी की शाम पांच बजे के करीब वह दुकान बंद कर पड़ोसी दुकानदार को चाबी देकर अचानक गायब हो गए। दो दिन तक जब कुछ पता नहीं चला तो परिवारवालों और दुकानदार ने असलम को फोन किया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ था। अनहोनी की आशंका होने पर स्वजनों ने 19 जनवरी को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- बेटा लड़की को लेकर हुआ फरार तो उसकी मां को डंडों से सरेआम पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला सुराग

एडिशनल डीसीपी ने बताया तफ्तीश के दौरान व्यापारी की दुकान के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि असलम 12 तारीख को स्कूटी पर बैठकर होमगार्ड विनेश के साथ जाता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद शनिवार रात असलम का शव मेरठ में मिल तो पुलिस ने विनेश को पकड़ कर पूछताछ की। तब कहीं जाकर मामले का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रॉनिक बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत

बैंक खाते में आए थे लोन के पांच लाख रुपये

होमगार्ड विनेश ने पुलिस को बताया कि असलम के खाते में लोन के पांच लाख रुपये आए थे। रकम हड़पने के लिए उसने अपने साथी राजेश के साथ मिलकर मेरठ के भावनपुर क्षेत्र के गांव छिलेरा में पार्टी की। उसके बाद वहीं गला दबाकर हत्या कर शव को दफना दिया था। दोनों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है। इलामारन ने बताया कि विनेश गाजियाबाद में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। पिछले दो महीने से वह अवकाश चल रहा था। पुलिस ने विनेश और राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग