27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणवी मैशप के जरिये कम उम्र में YouTube पर छा रहा यह देशी छोरा

Lokesh Gurjar

2 min read
Google source verification
lokesh

23 साल की उम्र में यह गुर्जर छोरा कमा रहा 72 लाख

ग्रेटर नोएडा. लोकेश गुर्जर (Lokesh Gurjar) एक ऐसा नाम जो आज YouTube का बादशाह बन चुके हैं। हरियाणवी मैशप (Haryanvi Mashup) के लिए प्रसिद्ध लोकेश गुर्जर के चैनल पर 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स है। YouTube की तरफ से उन्हें गोल्डन बटन का आवार्ड भी मिल चुका है। बीटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने हरियाणवी मैशप की तरफ रुझान किया और सोशल मीडिया पर छा गए है।

लोगों का मानना है कि फिल्मों के हीरो और हीरोइनों व सेलिब्रीटीज के वीडियो ज्यादा पसंद किए जाते हैं, लेकिन आज इंटरनेट की दुनिया में जहां घर-घर तक मोबाइल पहुंच चुका हैं, ऐसे में यूट्यूब पर ढ़ेर सारे वीडियो बनाकर अपलोड किए जा रहे हैं। लेकिन इस भीड़ में एक देसी छोरे ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है। जहां कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया ने लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। उन्हीं में से एक प्लेटफार्म है YouTube।

ग्रेटर नोएडा के ऐमनाबाद के रहने वाले लोकेश गुर्जर किसान परिवार से ताल्लुक रखते है। 2018 में इन्होंने YouTube पर I Am Desi World के नाम से यू टयूब पर चैनल बनाया हुआ है। बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट लोकेश गुर्जर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही सिगिंग डासिंग का शौक था। उन्होंने हरियाणवी मैशप की शुरूआत की। आज देश के लोग हरियाणवी मैशप को पंसद करने लगे है। यहीं वजह है कि उनके YouTube चैनल पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं। यहीं वजह है कि आज लोकेश गुर्जर YouTube के जरिए एक करोड़पति उद्यमी बन गए हैं।

लोकेश गुर्जर ने बताया कि 20 जनवरी को हरियाणवी मैशप पार्ट-6 लान्च किया था। जनवरी मेें उन्होंने छोटा जमीदार एलबम पार्ट-2 लान्च किया था। पिछले एक साल में 20 से अधिक सॉन्ग लान्च कर चुके है। 23 वर्षीय लोकेश गुर्जर ने बताया कि 2013 से यूट्यूब पर सक्रिय हो गए थे। उन्होंने कहा कि शौक के चलते पहले अपनी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला था। उसे काफी प्रसिद्धता मिली। जिसके बाद में उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा। ये हरियाणवी और हिंदी भाषा में वीडियो बनाए है, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 6 से 7 लाख रुपये कमाई हो जाती है।