1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को उड़ने को रोजगार के पंख देगा हेरिटेज, औद्योगिक विकास पर बैठक में बनी रणनीति

Job opportunity: उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ सरकार औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा दे रही है। हेरिटेज अब प्रदेश में होटल एन्ड टूरिज्म के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार में मदद करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
युवाओं को हेरिटेज देगा उड़ने को रोजगार के पंख, औद्योगिक विकास पर बैठक में बनी रणनीति

युवाओं को हेरिटेज देगा उड़ने को रोजगार के पंख, औद्योगिक विकास पर बैठक में बनी रणनीति

Job opportunity: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास और होटल एन्ड टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार को गति देने के लिए हेरिटेज इंस्टीटूट ने 16 होटल्स के साथ किया सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। हेरिटेज इंस्टीटूट ऑफ होटल एन्ड टूरिज्म की ओर से औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने को बैठक का आयोजन किया। जिसमे युवाओ को रोजगार के नए अवसरों पर विचारों का आदान-प्रदान करने को समस्त प्रतिष्ठित होटल्स के साथ संवाद का आयोजन किया गया। चेयरमैन दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से संबद्ध है। 2006 से अब तक 19 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को होटल प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार प्रदान में मदद कर चुका है।

इसी कड़ी में अब प्रमुख प्रतिष्ठित होटल्स के साथ आपसी समझौता हुआ है। जिसमे उन्हें हेरिटेज इंस्टीटूट द्वारा तैयार पेशेवर विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्रों में सीधे रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। इंस्टीटूट ने विद्यार्थियों के विकास एंव सफल प्रशिक्षण हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर एक विशेष पहल शुरू कर एक आवश्यक कदम उठाया है।

डीके सिंह ने बताया कि आज के परिदृश्य में जब सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के अवसर काफी नगण्य हैं। इस हस्ताक्षरित समझौते से आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ औद्योगिक विकास में वृद्धि होगी। इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने का मूल उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराना एंव उन्न आत्मनिर्भर बनाना है।

यह भी पढ़ें : Meerut News: इस तरह से CV बनाने पर मिलेगी शर्तियां नौकरी, ऐसे करें सेवायोजन पोर्टल पर जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन


बैठक में होटल ग्रांड मार्क्यूरी, क्लार्क शिराज, लेमन ट्री, पीएल प्लेस, मेरिएट होटल, रमाडा होटल, हावर्ड प्लाजा, डबल ट्री बाय हिल्टन, फेयरफील्ड बाय मैरियट, होटल क्लार्क्स शिराज, आईटीसी मुगल,लेमन ट्री होटल, कोर्टयार्ड बाए मैरियट, रमाडा प्लाजा, रॉयल सरोवर पोर्टिको,ताज व्यू, ट्राइडेंट के एचआर एवं जीएम मौजूद रहे।