
ग्रेटर नोएडा. हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय गोरक्षा दल ने नवरात्र के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेंं मीट की सभी दुकानों को बंद कराने का दावा किया है। नवरात्रों में मीट की खुलने वाली दुकानों को बंद कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी हिंदूवादी संगठन की तरफ से जारी किया गया था। वहीं फेसबुक पेज भी बनाया गया है। हेल्पलाइन नंबर और फेसबुक के जरिए संगठन की तरफ से खुली हुई मीट की दुकान का नंबर का एड्रेस मांगा गया था। ताकि संगठन की तरफ से उन मीट की दुकानों को बंद कराया जा सके।
हिंदूवादी संगठन की तरफ से नवरात्र शुरू होते ही गोरक्षा दल की तरफ से मीट की दुकान बंद कराने का फरमान सुनाया था। गोरक्षा दल के अध्यक्ष वेद नागर ने बताया ने नवरात्र में किसी भी हालत में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मीट नहीं बिकने देने का दावा किया था। साथ ही उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस दौरान लोगों से फीडबैक मांगी गई थी कि जिले में कई भी मीट की दुकान खुली हुई दिखे तो जानकारी दे सकते है। इसे मीट विक्रेताओं ने हिंदू संगठन की दादागिरी बताया था। साथ ही उन्होंने विरोध भी जताया था। हालांकि प्रशासन भी पूरे मामले में जांच की बात कह रहा है। गोरक्षा दल के अध्यक्ष वेदनागर ने बताया कि जिले में संगठन के पदाधिकारियों की टीम भी तैनात है। ताकि जगह-जगह खुलने वाली दुकानों को बंद कराया जा सके।
डीएम बीएन सिंह ने बताया कि जबरन मीट की दुकान बंद कराने का मामला सामने आया है। जिला प्रशासन की तरफ से जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर मीट विक्रेता बोलने को तैयार नहीं है।
Updated on:
21 Mar 2018 12:51 pm
Published on:
21 Mar 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
