25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Home guard वेतन घोटाले में जांच के बीच अब होमगार्ड कार्यालय बॉक्स में लगी आग, अहम दस्तावेज जलकर राख- देखें वीडियो

Highlights एसएसपी ने जांच के बाद किया था घोटाले का खुलासा होमगार्ड कार्यालय में आग से अब उठ रहे कई सवाल शासन द्वारा गठित कमेटी कर रही है घोटाले की की जांच

2 min read
Google source verification

नोएडा। होमगार्डों की फर्जी ड्यूटी दिखाकर वेतन निकासी घोटाले के मामले में जांच के बीच सोमवार देर रात जिला होमगार्ड कार्यालय में रखे एक बक्से में आग लग गई। आग लगने से बक्से में रखे सभी दस्तावेज जलकर राख हो गये। उधर फायर विभाग को आग की सूचना मंगलवार सुबह दी गई। जब तक फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे।

घर में दवाई खाते ही बच्ची की हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम, जानिए वजह

होमगार्ड कार्यालय में रखे बक्से में लगी आग

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात सूरजपुर स्थित होमगार्ड कार्यालय में रखे एक बॉक्स में आग लग गई। आग का पता कर्मचारियों को मंगलवार सुबह कार्यालय पहुंचने पर लगा। जिसके बाद फायर विभाग को इसकी सूचना दी गई। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि जिस बक्से में आग लगी है। उसी में 2014 के बाद के मस्टर रोल रखे हुए थे, जो जलकर राख हो गये।

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचला, दोनों की हालत गंभीर- देखें वीडियो

होमगार्ड की शिकायत पर एसएसपी के सामने आया था होमगार्ड वेतन घोटाला

दरअसल गौतमबुद्ध नगर जिले में यह घोटाला होमगार्ड द्वारा एसएसपी को फर्जीवाड़े की शिकायत पर जांच के बाद सामने आया है। दरअसल जुलाई माह में होमगार्ड ने एसएसपी को फर्जीवाड़े की शिकायत दी थी। इसकी जांच एसएसपी ने होमगार्डो के डयूटी का फर्जी मस्टररोल तैयार कर भुगतान की शिकायत पर एसपी सिटी विनीत जायसवाल को सौंपी थी। इसमें शुरुआत मस्टररोल में गड़बडिय़ां मिली थी। इसके साथ ही 50 प्रतिशत से ज्यादा फर्जी ड्यूटी पकड़ी गई। जिसमें सात लाख से अधिक फर्जी भुगतान पकड़ा गया। साथ ही एसएसपी ने इस मामले की शिकायत शासन स्तर पर की थी। इसी के बाद 13 नवंबर को मामले में सूरजपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस फर्जीवाड़े की जांच के लिए शासन स्तर से एक कमेटी गठित की गई थी। अब कमेटी टीम मामले की जांच कर रही है।