
ग्रेटर नोएडा. 24 अक्टूबर को भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police) के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा में एक समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। गृहमंत्री अमित शाह इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले जवानों और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
आईटीबीपी के अधिकारियोें के मुताबिक, 24 अक्टूबर को भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल के स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह आईटीबीपी के स्थपना दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। अधिकारियों का कहना है कि समारोह की तैयारी की जा रही है। इससे पहले भी अमित शाह ग्रेटर नोएडा आए थे।
इन्होंने 2015 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे।
Published on:
20 Oct 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
