ग्रेटर नोएडा। शहर के दादरी बाईपास पर एक तेज रफ्तार होडा सीटी कार में अचानक आग लग गई। आग कार के बोनट से अचानक चिंगारी फूटने से लगी और देखते–देखते कार आग का गोला बन गयी।
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में नहीं रुक रही खनन से लदे वाहनाें की ओवरलाेडिंग, देखें वीडियाे
बोनट से चिंगारी निकलती देखकर कार सवार दो लोग कूदयकर भाग निकले। कुछ ही देर में आग की लपटों में घिरी कार जलकर खाक हो गई। वहां से गुजर रहे लोगो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन सूचना पर नहीं पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।