19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी किया 3 दिन का डबल अलर्ट, 13 जिलों में बहुत भारी बारिश, वज्रपात की आशंका

Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 3 दिन का दोहरा पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान बताया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD issued double Weather Forecast 3 days in UP

Weather Forecast: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 3 दिन का दोहरा पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान बताया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सहारनपुर बाढ़ की चपेट मे है। सहारनपुर में पहले 2000 लोग बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों के दरम्यान बाराबंकी एल्गिनब्रिज पर सबसे अधिक 26 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

इसके अलावा बहराइच के कैसरगंज में 21, बाराबंकी के रामनगर में 15, बाराबंकी के ही हैदरगढ़ में 14, बाराबंकी के ही गौसपुर सिरौली में 13, बाराबंकी के फतेहपुर तहसील में 12, कर्नलगंज गोण्डा में 11, कन्नौज में नौ, सोनभद्र के घोरावल, बिजनौर के चांदपुर में सात-सात, कन्नौज, बाराबंकी, मुरादाबाद के बिलारी और अमरोहा के नौगंवा सादात में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। राहत आयुक्त नवीन कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है।

इन जिलों में जारी किया गया दोहरा अलर्ट
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्घार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के ‌लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्घार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघगर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।