
IMD Weather Latest Alert
IMD Weather Alert: मौसम विभाग ने आज सुबह सुबह ही ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि आज का दिन सुहावना रहने वाला है। आज प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में दिन भर अच्छी बारिश हो सकती है। दिन भर काले बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी वजह से आज तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के आगरा, मैनपुरी, बुलंदशहर समेत 15 जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन जिलों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वें अपने अपने घरों में रहें।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और आसपास के इलाकों में आज मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जिसको लेकर इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है। वहीँ, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, बिजनौर, बलरामपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की फुलकी बारिश देखने को मिल सकती है।
Published on:
19 Aug 2023 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
