18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर की कहानी में बड़ा झोल, इस ‘पाकिस्तानी’ ने उगल दी पूरी प्लानिंग, जानें अब क्या होगा?

Pakistani Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है। एटीएस ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता से घंटों तमाम सवाल किए। इसी बीच पाकिस्तान के इस आदमी ने सीमा की पूरी प्लानिंग बताई है।

2 min read
Google source verification
Important information found in Pakistani Seema Haider

सीमा हैदर अब जाएगी पाकिस्तान

Pakistani Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है। एटीएस ने सीमा, सचिन और सचिन के पिता से घंटों तमाम सवाल किए। भारत में अवैध रूप से घुसपैठ को लेकर इंटेलिजेंस ने भी इनपुट दिया है। इसी बीच पाकिस्तान के इस आदमी ने सीमा की पूरी प्लानिंग बताई है। सीमा से जुड़ी अहम जानकारी देने वाले पाकिस्तानी का कहना है कि सीमा ने पाकिस्तान छोड़ने से पहले उससे कुछ अहम जानकारी साझा की थी। आइए बताते हैं सीमा ने पाकिस्तान छोड़ने से पहले किसे क्या बताया था?

सीमा हैदर इस वक्त भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में एक ऐसा नाम बन गई हैं, जिसकी बातें हर कोई कर रहा है। भारत में कोई सीमा पर शक कर रहा है तो कोई उसे प्रेम में डूबी हुई एक दीवानी कह रहा है। सीमा की चर्चा उसके अपने देश पाकिस्तान में भी है, खासतौर से कराची शहर में। सीमा कराची में ही बीते 3 साल से किराए के एक मकान में रह रही थी।

यह भी पढ़ें: खुल गया राज, सीमा हैदर ने ATS को बताया असली नाम और भारत आने का मकसद

गरीब लोगों की आबादी वाले इस मोहल्ले में सीमा अपने 4 बच्चों के साथ रहती थी। सीमा के पड़ोस में रहने वाले लोगों को जबसे सीमा के भारत पहुंच जाने की जानकारी हुई है ये हैरत में हैं। इन्हीं में एक नाम मंजूर अहमद का भी है, जिनके मकान में सीमा रहती थी। सीमा इनको अब्बा बुलाती थी तो ये भी उसको बेटी ही कहते थे।

एक दिन कहा- मेरे सामान का ख्याल रखना
मंजूर अहमद कहते हैं कि एक दिन सीमा मेरे पास आई और बोली कि मैं अपने गांव जा रही हूं। लौटने में कुछ दिन लगेंगे, ऐसे में मेरे सामान का ख्याल रखना। इसके बाद सीमा लौटी नहीं, उसे तलाश करते हुए उसके भाई और बहन भी आए। कोई पता नहीं चला तो थाने में रिपोर्ट कराई गई। थाने में आज भी सीमा और उसके 4 बच्चों की गुमशुदगी दर्ज है। 2 महीने से ज्यादा वक्त बाद कुछ वीडियो इन लोगों तक पहुंचे, जिनसे सबको पता चला कि सीमा भारत में किसी सचिन के साथ रह रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी के 9 जिलों में कुछ ही देर बाद होगी भारी से अतिभारी बारिश, अभी-अभी आया IMD का अलर्ट

पति हर महीने से सऊदी से सीमा को भेजता था 60-70 हजार
मंजूर अहमद ने एक बातचीत में बताया कि सीमा 3 साल से मेरे ही घर में रह रही थी। वो अपने 4 बच्चों के कामकाज में ही लगी रहती थी। जब महीना पूरा होता तो कहती कि अब्बू मैंने अपने मियां को फोन किया है, वो सऊदी से रुपए भेंजेगे तो आपको दे दूंगी। वो मुझे अब्बू ही बुलाती थी और मैं भी उसे बेटी ही कहता था। उसका मियां हर महीने कभी 50 तो कभी 60 और कभी-कभी तो 70 हजार रुपए तक भी भेजता था। वो मकान का किराया देती और घर का खर्च चलाती।