
ग्रेटर नोएडा। इंटरनेशनल लेवल का जूनियर बॉक्सर जितेंद्र मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-3 स्थित एवीजे हाइट्स सोसाइटी के मकान नंबर एच-606 से शुक्रवार को जितेंद्र का शव बरामद किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
नेशनल चैंपियन रहा चुका है जिंतेद्र
जानकारी के मुताबिक, जितेन्द्र मान का पूरा परिवार दिल्ली में रह रहा है। लेकिन, मूलरूप से वो हरियाणा का रहनेवाला है। हालांकि, पिछले तीन साल से जिंतेद्र ग्रेटर नोएडा में रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइट्स सोसाइटी में वो पिछले चार महीने से रहा था। बता दें कि जितेंद्र नेशनल चैंपियन भी रह चुका है। जितेंद्र उज़्बेकिस्तान, क्यूबा, फ्रांस और रशिया में भी खेल चुका है। हालांकि, जितेंद्र ने काफी साल पहले बॉक्सिंग छोड़ दिया था। वर्तमान में वो जिम ट्रेनर का काम कर रहा था। लेकिन, पिछले दो दिनों से वो जिम नहीं जा रहा था और उसका फोन भी स्विच ऑफ था। शुक्रवार सुबह जब कुछ लोग जितेंद्र को बुलाने के लिए उसके घर पहुंचे, तब उसकी हत्या का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
ये है जिंतेद्र का बैकग्राउंड
जितेंद्र का जन्म 12 दिसंबर 1990 को दिल्ली मुनिरका में हुआ था। उनके पिता का नाम सत्य प्रकाश और माता का नाम राजबाला है। जितेंद्र मान ने साल 2008 में हरियाणा में स्टेट बॉक्सिंग में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। वह दिल्ली से खेलते थे। उन्होंने राजेश टोकस से बॉक्सिंग की कोचिंग ली थी। वह पिछले तीन साल से अकेले ग्रेटर नोएडा में ही रह रहे थे।
Published on:
12 Jan 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
