18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Olympic City: ग्रेटर नोएडा में बनेगी इंटरनेशनल ओलंपिक सिटी, लंदन-बीजिंग जैसा होगा ओलंपिक

International Olympic City: खिलाड़ियों को ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज मिलने वाला है। ये ओलंपिक सिटी 29 स्टेडियमों से लैस होगी। आइए जानते हैं योगी सरकार की योजना।

less than 1 minute read
Google source verification
olampic_city.jpg

International Olympic City: ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज का प्रस्ताव तैयार हो गया है। ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज को यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-22 में बनेगा। मास्टर प्लान तैयार किया गया है। अथॉरिटी के मास्टर प्लान-2041 में इस विकास कार्य के लिए 442 हेक्टेयर भूमि को आरक्षित किया गया है। इस ओलंपिक सिटी में अलग-अलग खेलों के लिए 29 स्टेडियम बनेगा। इस प्रस्ताव को बुधवार के दिन प्राधिकरण बोर्ड के सामने पेश किया जिस पर स्वीकृति भी दे दी गई है। ये ओलंपिक सिटी इंटरनेशनल सुविधाओं से लैस होगा।


परियोजना के बारे में जानिए
यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान-2041 को बोर्ड के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। कुछ नई चीजों को भी इस मास्टर प्लान में जोड़ा गया है। इसमें ओलंपिक सिटी और ओलंपिक विलेज भी है। एक ही जगह पर तमाम खेल गतिविधिया यहां पर विकसित की जाएंगी। सेक्टर-22 को यमुना प्राधिकरण मे ओलंपिक विलेज और ओलंपिक सिटी के लिए आरक्षित कर लिया गया है। यहां पर इन दोनों परियोजनाओं को 442 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया जाना है।


ओलंपिक विलेज और सिटी का महत्व
390 हेक्टेयर भूमि पर ओलंपिक सिटी बनाई जाएगी। ओलंपिक खेलों के लिए स्टेडियम बनेगा। ओलंपिक के मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। 29 स्टेडियम का निर्माण ओलंपिक सिटी में किया जाएगा, जिसमें कई अलग सुविधाओं का विकास होगा।


ये सुविधाएं विकसित होंगी

ओलंपिक विलेज
ओलंपिक विलेज की बात करें तो मुख्य कार्यपालक अधिकारी के मुताबिक, ओलंपिक सिटी के साथ ओलंपिक विलेज बनाया जाएगा जोकि 52 हेक्टेयर में होगा और जहां 5,000 घर का निर्माण किया जाएगा ताकि यहां आए खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था हो सकें।