Video: टॉपर इशिता किशोर के Mock Interview में रिटायर्ड IAS विनोद जुत्शी ने क्या पूछा?
Ishita Kishor: UPSC CSE 2022 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। यूपी की ग्रेटर नॉएडा की इशिता किशोर ने इस एग्जाम में टॉप किया है। इसके बाद से इशिता के मॉक इंटरव्यू का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये मॉक इंटरव्यू उस कोचिंग इंस्टिट्यूट में रिकॉर्ड किया गया था जिसमें इशिता UPSC की तैयारी करती थीं।