16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी ने अपने कटे हुए जूते बेचकर pm relief fund में दिए 3 लाख 30 हजार

Highlights . 2018 में अर्जुन भाटी ने U.S में कटे हुए जूते पहनकर खेले थे चैंपियनशिप . जूतों को 3 लाख 30 हजार रुपये में वनीश प्रधान को बेचा . इससे पहले भी पीएम केयर्स फंड में रुपये कर चुके हैं दान  

2 min read
Google source verification
arjun.png

नोएडा। कोरोना वायरस से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। भारत में भी कोरोना ने तेजी के साथ पांव पसारे है। कोरोना की जंग से जूझ रहे संक्रमित लोगों की सहायता के लिए दान भी रहे है। नेता, खिलाड़ी, फिल्म स्टार से लेकर आमलोग भी पीएम केयर फंड में पैसे दे रहे है। भारत के जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी भी लगातार सहयोग कर रहे है। अर्जुन भाटी ने एक बार फिर अपने कटे हुए जूते बेचकर पीएम केयर्स फंड में 3 लाख 30 हजार रुपये दान किए है।

2018 में अर्जुन भाटी ने U.S में Jr GOLF WORLD CH.SHIP में हिस्सा लिया और ट्रोफ़ी जीती थी। चैंपियनशिप में अर्जुन कटे हुए जूते पहनकर खेले। उन्होंने अपने जूते 3 लाख 30 हजार रुपये बेचे हैं। उनके जूते वनीश प्रधान ने खरीदे है। अर्जुन भाटी ने अपने 3 लाख 30 हजार रुपये PMCARES फंड में दान दिए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद Tweet कर दी है। अर्जुन का कहना है कि हम रहें या ना रहें मेरा देश रहना चाहिए। कोरोना से सभी को बचाना है।

इसे पहले दान दिए 4 लाख 30 हजार रुपये

देश-विदेश में पिछले 8 साल में अर्जुन भाटी ने 102 ट्रॉफियों जीती हैं। ये 102 लोगों ने खरीदी थी। ट्रोफी बेचकर अर्जुन ने 4 लाख 30 हजार रुपये पीएम केयर्स फंड में लोगों की सहायता के लिए दान दिया। मूलरूप से ग्रेटर नोएडा के मायचा गांव निवासी अर्जुन भाटी जेपी गोल्फ कोर्स में परिवार के साथ रहते हैं। 15 साल के अर्जुन ने 10वीं क्लास के एग्जाम दिए है। ये अभी तक लगभग 150 गोल्फ चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके है। पीएम नरेंद्र मोदी भी अर्जुन की सराहना कर चुके है।