13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कैसे कर सकेंगे आप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सफर

नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया की तरफ से ईस्टर्न पेरिफेरल पर खास सुविधा के किए गए है इंतजाम

2 min read
Google source verification
eastern

जानिए कैसे कर सकेंगे आप ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सफर

ग्रेटर नोएडा. ईस्टर्न पेरिफेेरल एक्सप्रेस-वे पर शानदार सफर का आगाज शुरू हो चुका है। यह देश का सबसे हाईटेक एक्सप्रेस-वे माना जा रहा है। ओवरस्पीड चलने वाले वाहनों चालकों को एग्जिट करने पर ही हाथ में चालान मिल जाएगा। ईस्टर्न पेरिफेरल पर सफर करने वालों के लिए सुविधाओं का इंतजाम भी किसी निजी एक्सप्रेस-वे से कम नहीं है। 135 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर 8 जगह जलपान और खानपान की सुविधा होगी। यह एक्सप्रेस-वे से ग्रीनरी के मामले में भी अव्वल होगा। इसपर ढाई लाख पौधे लगाए जाने है। वहीं 7 जगह एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने और उतरने के लिए कट दिए गए है।

दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया की तरफ से ईस्टर्न पेरिफेरल तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली मेंं ट्रैफिक का दवाब कम हो जाएगा। यूपी, हरियाणा, राजस्थान से हिमाचल, उत्तराखंड व अन्य राज्यों के आने-जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। वहीं दिल्ली के जाम से भी बच जाएंगे। यह सोलर पावर से जगमग होगा, साथ ही इसपर ओवरलोड वाहन भी नहीं चल सकेंगे।

भारतीय संस्कृति से भी हो सकेंगे रुबरु

हाईस्पीड के मामले में अव्वल होने के साथ-साथ में भारतीय संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी। एक्सप्रेस-वे पर देश की 32 स्मारक जैसे लाल किला, कोणार्क मंदिर , जलियावाला बाग, अशोक स्तंभ, अशोक चक्र, गेटवे आफ इंडिया, इंडिया गेट, कुतुबमीनार, चार मिनार, हवा महल की प्रतिकृति स्थापित की गई है। सफर के दौरान यह एक्सप्रेस-वे आपको देगा म्यूजियम जैसा अहसास।

रुल्स तोड़ना पड़ेगा भारी

एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के दौरान नियम तोड़ना भारी पड़ेगा। यह एग्जिट पर नियम तोड़ने वालों को चालान मिल जाएगा। ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत करने के लिा आॅटोमेटिक उपकरण लगाए गए है। सीसीटीवी, वीआईडीएस, ओवर स्पीड चेकिंग डिवाइस सिस्टम, बीएमएस, फाइब्र अप्टिक नेटवर्क आदि की सुविधा ईस्टर्न पेरिफेरल पर दी गई है।

यह से ईस्टर्न पेरिफेरल पर चढ़ सकते है आप

132 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल पर सात कट बनाए गए है। इन कट से वाहन एक्सप्रेस-वे पर चढ़ व उतर सकते है। दिल्ली सहारनुपर हाईवे पर मवीकला के पास एक्स्रपेस-वे पर कट बनाया गया है। इसके अलावा दिल्ली-मेरठ हाईवे पर दुहाई, दिल्ली-हापुड मार्ग पर डासना, जीटी रोड पर बील अकबरपुर, अटानी चेसना रोड पर मौजपुर, कसाना बुलंदशहर रोड पर सिरसा गांव और दिल्ली आगरा हाईवे पर पलवल के पास में कट बनाए गए है।

एक्सप्रेस-वे की खास बातें

लंबाई- 135,
बडे पुल 04 ,
छोटे पुल 46 ,
रेल ब्रिज 08 ,
इंटरचेंज 07 ,
फलाईओवर 03 ,
पैदल अंडरपाल 151 ,
वाहन अंडरपाल 70 ,
भुमिगत पुलिया 114 ,
मुख्य टोल प्लाजा 02 ,