
ये लुटेरे लूट करने के बाद ऐसे करते थे अपने पाप कम
ग्रेटर नोएडा. नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने धार्मिक प्रवृति रखने वाले गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश पूजा-पाठ करने के बाद में लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। जिसकी वजह से सप्ताह के तीन दिन लूट की वारदातों को अंजाम नहीं दिया करते थे। इस गिरोह में 15 बदमाश बताए जा रहे है। पुलिस ने 10 बदमाशों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है, जबकि 5 बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। चाचा-भतीजे इस गिरोह के मास्टरमाइंड बताए जा रहे है। इन्होंने ही लूट के लिए गैंग को खड़ा किया। ये पहले अकेले ही लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
एसएसपी डा. अजय पाल शर्मा ने बताया कि नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी प्रभात दीक्षित 27 मई की रात गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को आइआइएमटी कॉलेज के पास मेंं कुछ लोग सदिंग्ध खड़े हुए दिखाई दिए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो वे सटीक जानकारी नहीं दे सके। वहीं उनके पास एक बाइक थी। उसके भी युवक कागजात नहीं दिखा सके। बाद में पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। यहां पूछताछ के दौरान उन्होंने घटनाओं को अंजाम देना कबूल कर लिया।
शातिर है अपराधी
नॉलेज पार्क एरिया में आए दिन लूटपाट की घटना सामने आ रही थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की पहचान कटहेरा गांव निवासी विपिन भाटी उर्फ रंगीला व दीपक भाटी, बागपत निवासी जतन, बलराम उर्फ बल्लू व रोहित, अबरार निवासी ग्रेटर नोएडा, अयूब उस्ताद निवासी अलीगढ़ , आकाश निवासी दिल्ली, बुलंदशहर निवासी आशीष और बिहार निवासी सिकंदर शर्मा के रुप में की है। बागपत के बलराम पर अलग-अलग थानों में 12 सेे अधिक मुकदमे दर्ज है। यह सूरजपुर कोतवाली में गैगस्टर निरुद्ध् है। बागपत के जतन पर सूरजपुर और नॉलेज पार्क थाने में 8 मामले दर्ज है।
गैंग में चाचा-भतीजे भी शामिल
एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से 5 बाइक, 3 मोबाइल, 2 तमंचा, कारतूस, पांच चाकू बरामद किए है। बागपत के बलराम और जतन चाचा भतीजे है। चाचा-भतीजे ने ग्रेटर नोएडा में पहले लूट की घटना को अंजाम दिया था। इन्होंने नॉलेज पार्क थाना एरिया से ही 3 बाइक लूटी थी। उसके बाद में गैंग बना लिया और अन्य सदस्य को जोड़ लिया। ये बदमाश राहगीरों को अकेला देखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे। अभी इस गैंग के कई सदस्य फरार है।
लूट करने के बाद जाते थे मंदिर
पुलिस ने बताया कि यह गैंग धार्मिक प्रवृति का था। गैंग के सदस्य गुरुवार, शनिवार और मंगलवार को लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया करता था। उस दिन ये मंदिर जाते और प्रसाद चढ़ाते थे। इनमें 2 बदमाश पीर भी भी प्रसाद चढ़ाने जातेे थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ये हर बार मंदिर जाते थे। सभी पूजा-पाठ में विश्वास रखते है।
Published on:
29 May 2018 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
