
28 साल की बेटी ने बड़े कारोबारी से करा दी अपनी मां की शादी, सच्चाई सामने आने पर सभी रह गए हैरान
ग्रेटर नोएडा. मैट्रिमोनियल साइट पर विज्ञापन देखकर 59 वर्षीय कारोबारी ने 49 वर्षीय महिला से दूसरी शादी रचा ली। कारोबारी की पत्नी की 2010 में मौत हो गई थी। कारोबारी के बच्चे अपने व्यवसाय की वजह से बाहर रहते थे। लिहाजा बच्चे भी चाहते थे कि पिता दूसरी शादी कर लें, ताकि उन्हें सहारा मिल जाए। कारोबारी के बच्चों ने मैट्रिमोनियल साइट पर विज्ञापन दिया। उधर, महिला के बच्चों ने भी। साइट के जरिए दोनों की मुलाकात हुई। दोनों ने 11 नवंबर 2017 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद महिला की सच्चाई सामने आई तो सभी दंग रह गए।
जानकारी के अनुसार, बिहार के गया निवासी नवल किशोर शर्मा का प्लाईवुड का कारोबार और स्कूल भी चलाते हैं। नवल किशोर के बच्चे शादी शुदा और अपने कारोबार की वजह से बाहर रहते हैं। नवल किशोर के बच्चे चाहते थे, उनके पिता की दूसरी शादी हो। उनके बच्चों ने मैट्रिमोनियम साइट पर विज्ञापन दिया। उधर, सुनीता गुप्ता के बच्चों ने मां की शादी का विज्ञापन दिया हुआ था। यहीं से दोनों की मुलाकात हुई। नवल किशोर का कहना है कि उनसे संपर्क किया और महिला व उसके परिजन से मुलाकात होने लगीं। नवल किशोर ने बताया कि सुनीता गुप्ता ने बताया कि उनके दो बच्चे शिवम गुप्ता (28 साल) और एश्वर्य गुप्ता (26 साल) है। सुनील और बंटी अग्रवाल भाई बताए थे। इन चारों ने मिलकर सुनीता गुप्ता और नवल किशोर की शादी करा दी। बताया गया है कि महिला का बेटा और बेटी ने साइट पर विज्ञापन दिया था।
ऐसे ठगे कारोबारी
नवल किशोर के मुताबिक मुलाकात होने के बाद महिला के बच्चों के कहने पर डेढ़ साल में कई बार मनाली, कुल्लू समेत कई पिकनिक स्पॉट पर घूमने भी गए। ताकि दोनों के बीच में ज्यादा पहचान बढ़ सके। शादी से पहले महिला व उसके परिजन ने फ्लैट खरीदवाने की बात कही। दरअसल, कारोबारी ग्रेनो वेस्ट में रहते थे। उसके बाद भी शादी से पहले महिला और उसके बच्चों ने दूसरा फ्लैट लेने की बात कही थी। खुद के नाम पर शादी से पहले महिला भी फ्लैट खरीदने की जिद पर अड़ गई। कारोबारी ने बताया कि सुनीता ने खुद के नाम पर फ्लैट लेने की बात कहीं थी और शादी के बाद नवल किशोर के नाम पर पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनवा देने का भी वादा किया। उसकी बात मानते हुए 13 सितंबर 2017 में रुपये देकर फ्लैट खरीदवा दिया। उसके बाद दोनों ने शादी की। शादी के बाद सुनीता ने पॉवर आॅफ अटॉर्नी करने सेे इंकार कर दिया। उनपर ही उलटा आरोप लगाने लगी।
ऐसे हुआ खुलासा
शादी के बाद ही नवल किशोर को पत्नी पर शक होने लगा। वह फ्लैट के दूसरे रुम में दरवाजा बंद करके दूसरे लोगोंं से बात किया करती थी। नवल किशोर की माने तो सुनीता की दूसरे लोगों से बातचीत की रिकार्डिंग मिल गई। वह दूसरे लोगों के संपर्क में थी और शादी करने की साजिश रच रही थी। पूरे मामले का खुलासा हो गया। बताया गया है कि यह गिरोह बुजुर्ग को शादी के नाम पर ठगता है। उसके बाद पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। कोर्ट के आदेश पर सुनिता गुप्ता, उसके बेटे शिवम गुप्ता समेत 5 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
10 May 2019 12:04 pm
Published on:
10 May 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
