21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida: थाने में बोली महिला, ‘साहब! पति नहीं मिले ना सही, लेकिन मेरा भैंसा जरूर तलाश कर दो’

Noida news: महिला को पति से ज्यादा प्यारा भैंसा प्यारा हो गया। महिला का पति भैंसा सहित लापता है। दोनों के अपहरण की रिपोर्ट लिखाने थाने लगी महिला ने कहा, साहब! पति मिले या ना मिले लेकिन मेरा भैंसा जरूर लाकर दे दो।

less than 1 minute read
Google source verification
Greater Noida news

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पु​लिस ने रिपोर्ट दर्ज शुरू की व्यक्ति और भैसा की तलाश।

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी में एक व्यक्ति अपने भैंसे को चराने के लिए ले गया था। व्यक्ति और भैंसा दोनों लापता हो गए हैं। शाम तक जब व्यक्ति अपने घर नहीं लौटा तो पत्नी अपने पति और भैंसे को तलाश करने के लिए निकली। लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला दनकौर कोतवाली पहुंची। जहां पर उसने अपने पति और भैंसा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एसएचओ से कहा कि चाहे पति को तलाश किया जाए या नहीं लेकिन उसके भैंसे को जरूर तलाश किया जाए।

पीड़ित महिला सुमन का कहना है कि उसका पति ओमवीर अहाते में बंधे भैंसे को चारा देने के लिए गया था। लेकिन उसके बाद से ना तो भैंसे का कहीं पता चला है और ना ही उसके पति का। उसने अपने पति और भैंसे को हर जगह तलाश कर लिया है। इसके बाद महिला दनकौर कोतवाली पहुंची है। महिला सुमन ने बताया कि उसने भैंसे को बचपन से अपने बच्चे की तरह पालपोसा है। वह भैंसे की देखभाल बच्चे की तरह करती थी।


यह भी पढ़ें :
Weather Update: तापमान तीन डिग्री गिरा, गाजियाबाद में कोहरा; जानिए IMD अपडेट

महिला ने थाने में कहा कि उसको भैंसा किसी भी कीमत पर वापस चाहिए। चाहे उसका पति मिले या ना मिले। हालांकि पुलिस ने महिला को आश्वासन दिया कि उसका पति और भैंसा जल्द ही बरामद कर लिए जाएंगे।

बता दें दनकौर इलाके में पशु चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पशु चोरी की काफी शिकायतें ग्रामीण थाने में कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी अभी तक पुलिस ना तो पशु चोरी के आरोपियों को पकड़ सकी है और ना पशुओं को ही बरामद कर सकी है।