
जेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए अनूठी पहल, नुक्कड़ नाटक कर दिया यह संदेश - देखें वीडियाे
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जेल अधीक्षक ने अपराधों की सजा काट रहे कैदियों को सुधारने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। इसी कड़ी में बुधवार को लुक्सर जेल में बंद कैदियों को आईटीएस डेंटल कालेज के 21 छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये नशामुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल की साइकोलॉजिस्ट रजनी सूरी और काउन्सलर कलीम ने भी बंदियों को नशे से होने वाले नुकसान के बाबत जानकारी दी।
550 बंदियों ने नशा छोडऩे का लिया संकल्प
ग्रेटर नोएडा में स्थित लुक्सर जेल के कैदियो के लिए बुधवार का दिन खास रहा। इसकी वजह ग्रेटर नोएडा के आईएस डेंटल कालेज के 21 छात्र-छात्राओं ने बंदियों को नुक्कड़ नाटक के जरिये नशामुक्ति का संदेश दिया और उन्हें बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू,गुटखा और हुक्का आदि छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बंदियों को तंबाकू के सेवन से होने वाली घातक बीमारियों,मुंह के कैंसर, खांसी, सांस की बीमारी और क्षय रोग के प्रति भी जागरूक किया गया।
समाज में मुख्य धारा में शामिल होने कार्यक्रम को बताया मददगार
जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जेल में बंद कैदियों को सुधारने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम काफी मददगार साबित होते हैं। उनकी कोशिश है कि जेल से सजा काटकर बाहर जाने वाले बंदी को इस तरह बना दिया जाए कि वह समाज की मुख्य धारा में अपने को न सिर्फ समाहित कर सके, बल्कि वह अपनी जीविका चलाने के लिए खुद सक्षम हो। इसके लिए लुक्सर जेल में कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें कई एनजीओ भी बंदियों की मदद कर रहे हैं। इस मौके पर जेलर सत्य प्रकाश,डॉ. विवेकपाल सिंह,डिप्टी जेलर अमरपाल सिंह व फार्मासिस्ट एसएस गौतम आदि मौजूद थे।
Published on:
30 May 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
