
Weather Alert: बिहार के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत अन्य राज्यों को लेकर IMD की भविष्यवाणी
IMD Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार मौसम ने फिर करवट बदल ली है। अब अगस्त का अंतिम सप्ताह फिर गर्मी का कहर ढाने लगा है। रविवार को यूपी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने थोड़ी देर बाद ही यूपी के 11 जिलों में बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। इसके साथ एक सप्ताह का पूर्वानुमान बताया है। आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल यूपी में तेज बारिश पर अब कुछ दिनों के लिए विराम लग गया है। हालांकि आज 11 जिलों में बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं। इन जिलों पर काले बादलों ने डेरा जमा लिया है, लेकिन तेज बारिश की संभावना नहीं है।
बूंदाबांदी से फिर बदलेगा यूपी का मौसम (Weather Changed Again in UP)
डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 15 दिन से यूपी के विभिन्न जिलों में कहीं झमाझम तो कहीं मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना बना था। इस दौरान उमस से लोगों को राहत मिली थी। हालांकि आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार तो नहीं हैं, लेकिन इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। प्रदेश में 31 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त यानी रविवार को यूपी के तराई क्षेत्रों में बूंदाबांदी और बौछारें पड़ सकती हैं। उधर 28 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में हल्की फुल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
देश भर में यह मौसम प्रणाली सक्रिय (Rainfall Update in UP)
वहीं चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौजूदा समय में एक मॉनसून ट्रफ शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा और फिर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी की ओर गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तरपूर्वी खाड़ी बंगाल तक फैली हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण कम चिह्नित हो गया है। इसके चलते आज श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है।
Published on:
27 Aug 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
