
Monsoon Forecast: यूपी में मानसून की सक्रियता असर दिखाई देने लगा है। प्रदेश में सावन से पहले बादलों ने सभी जगह अपना डेरा जमा लिया है और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 6 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। वहीं पश्चिम यूपी में हल्की से सामान्य बारिश के आसार है। पूर्वी यूपी में चार-पांच जुलाई को भारी बारिश का अनुमान है। आइए जानते हैं मौसम विभाग की भविष्यवाणी क्या कहती है?
इन जिलों में अब तक हुई जोरदार बारिश
बाराबंकी, फतेहपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, बलिया, हमीरपुर, महाराजगंज, प्रयागराज, गोरखपुर, बांदा, आजमगढ़, महाराजगंज, आगरा, औरैया में जोरदार बारिश हुई है। इसके अलावा अमेठी में रात से ही बारिश शुरू हुई। दिन भर हल्की बारिश होती रही। वहीं बाराबंकी में सुबह बूंदाबांदी के बाद दिन भर काले बादल छाए रहे। शाम को फिर बूंदाबांदी हुई। श्रावस्ती में हल्की बारिश होती रही। यूपी के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. यूपी में बारिश से राहत मिली है।
अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
अम्बेडकरनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे में दो अन्य लोग झुलस गए है। जिनकी इलाज जारी है। भीटी तहसील के सम्मनपुर छितौनिया की घटना बतायी जा रही है। लखनऊ मौसम केंद्र की मानें तो बारिश का सिलसिला अभी सोमवार तक जारी रहेगा। बारिश का सिलसिला शनिवार को भी लखनऊ में जारी है।
कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश की वजह से लखनऊ के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने जोरदार दस्तक दी है। लखनऊ में अब तक 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शनिवार को मौसम विभाग ने लखनऊ का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जारी है।
कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ 30 डिग्री से कम होने पर मानसून हावी हो रहा है। बरेली और आसपास के क्षेत्र में येलो और शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में ऑरेंज अलर्ट है। इसमें बिजली गिरने की तीव्र आशंका रहती है। ऐसे में खेतों में काम कर रहे किसानों से सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं अन्य लोग भी भारी बारिश के अलर्ट के बीच कच्चे निर्माण से दूर रहें, जिससे उसके गिरने पर दुर्घटना से बच सकें। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश में पूर्वी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होगी। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Updated on:
02 Jul 2023 12:56 pm
Published on:
02 Jul 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
