Weather Report: उमस में क्यों रुलाने लगती है गर्मी? शरीर से बहती है पसीने की धारा, जानें वजह
कानपुरPublished: Jun 24, 2023 01:24:01 pm
Weather Report: उमस भरी गर्मी में इतना पसीना क्यों आता है? इसकी वजह वातावरण में लगातार बढ़ती नमी ही है। पसीना आना प्राकृतिक क्रिया है। पसीना आने से शरीर ठंडा रहता है।
Weather Report: यूपी के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी के बीच बारिश का सिलसिला जारी है। लेकिन मामूली बारिश से उमस इतनी बढ़ गई कि लोगों का हाल-बेहाल है। आसमान से सूरज नदारद है लेकिन गर्मी का कहर जारी है। शरीर पर चिपचिपापन और पसीने से गीले कपड़े इन दिनों की आम परेशानी है। बढ़ती उमस यानी आर्द्रता सुबह से लेकर रात तक परेशानी का सबब बनी हुई है। क्या आपने सोचा है कि बारिश होने के बाद उमस इतनी बढ़ क्यों जाती है और ये उमस भरी गर्मी मई-जून की चिलचिलाती गर्मी से भी ज्यादा क्यों रुलाती है? आइये जानते हैं..