
ग्रेटर नोएडा. नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान अब यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। इसका फायदा यह होगा कि सफर के दौरान खान-पान के लिए अधिक जेब भी ढीली नहीं करनी होगी। अभी तक खाने-पीने के लिए लोगों को जेब अधिक ढीली करनी पड़ती है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआई) की तरफ से लाखों खर्च कर मेस तैयार कराई जा रही है। नेशनल हाईवे 91(जीटी रोड) के लुहारली टोल प्लाजा के पास में एक मेस तैयार की जा चुकी है।
अभी तक नेशनल हाईवे 91 पर किसी प्रकार की जनसुविधा या जलपान की कोई व्यवस्था नही है। नेशनल हाईवे पर लुहारली टोल प्लाजा के पास में 2 मेस तैयार की गई है। खान-पान की सुविधा न होने की वजह से गुजरने वालों को काफी दिक्कतें होती है। यात्रियों को बाहरी लोगों से महंगे रेट पर खाने पीने की चीजें खरीदनी पड़ती है। कई बार खाने के सामान में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एनएचएआई ने लुहारली टोल प्लाजा के दोनों तरफ 50 लाख की कीमत से दो मिनी मेस का निर्माण कराया है।
इसमें एक मेस तैयार हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में मेस शुरू कर दी जाएगी। मेस में 24 घंटे जलपान की सुविधाएं मिलेगी। साथ ही एक वॉटर एटीएम भी लगाया गया है। 5 रुपये के सिक्का डालकर एक लीटर आरओ का पानी लिया जा सकेगा। गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मिनी मेस का संचालन किया जाएगा। 24 साल के लिए यह टेंडर एनएचएआई ने गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड को दिया है। एनएचएआई के प्रबंधक तकनीकी एसएस नवेद का कहना है कि लुहारली टोल पर 2 मिनी मेस बनकर तैयार किए जा रहे है। एक मिनी मेस का शुभारंभ इसी माह कर दिया जाएगा। यात्रियों को कम दरों पर खाने पीने की चीजें मिलेंगी। मेस के शुरू होने के बाद में बाहरी लोग सामान नहीं बेच पाएंगे।
Published on:
08 Mar 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
