30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju Weds Nasrullah: पाकिस्तान से अंजू का निकाहनामा आया सामने, नसरूल्‍लाह ने शादी से किया इनकार

Indian Woman Anju Is Now Pakistani Fatima: यूपी की अंजू का पाकिस्तान जाना देश में एक मुद्दा बन चुका है। इसको लेकर देशभर की मीडिया में कई-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच, सामने आया है कि अंजू अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह साथ निकाह कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Nikahnama of Anju and Nasrullah came in front Nasrullah s answer came

अंजू और नसरूल्‍लह का निकाहनामा सामने आया है।

Indian Woman Anju Is Now Pakistani Fatima: भारत से पाकिस्तान पहुंची भारतीय लड़की अंजू और दीरबाला के नसरुल्ला ने शादी कर ली है। अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया है। दीर अपर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दोनों ने शादी की है। मंगलवार को दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है। लेकिन इस सबके बावजूद नसरुल्लाह इस शादी से इनकार कर रहा है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, नसरुल्लाह अपने और अंजू के निकाह की खबरों को झूठा बता रहा है। उसने कहा कि झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मेरा निकाह नहीं हुआ है। हम कोर्ट में असिस्टेंट जज के सामने पेश हुए हैं। हमें सरकार ने 50 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी दी है, क्योंकि अंजू विदेशी है। जज के सामने क्यों पेश हुए? इस पर नसरूल्‍लाह ने कहा कि हमें जान का खतरा है और हम सुरक्षा की मांग करने के लिए ही अदालत के सामने पेश हुए थे।

अंजू मेरी बेस्ट फ्रेंडः नसरूल्‍लाह
निकाहनामा सामने आने के सवाल पर नसरूल्‍लाह ने कहा कि यह मेरा निकाहनामा नहीं है। यह सब झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। अंजू मेरी बेस्ट फ्रेंड है। अंजू के बुर्का पहनने के सवाल पर नसरूल्‍लाह ने बताया कि यहां का रिवाज है। हमने अंजू को इसलिए बुर्का पहनाया, ताकि किसी की नजर ना लगे और कोई भी उसे न देख सके। अंजू के इस्लाम धर्म अपनाने के सवाल पर नसरूल्लाह ने बताया कि वो अब भी अपने ही मजहब की है।

अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था। वह बलिया की बहू है। अंजू के ससुराल वाले लंबे समय से राजस्थान में ही बस गए हैं। वह राजस्थान के अलवर में रहती थी। नसरुल्लाह और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी।

पति से संबंध अच्छे नहीं, वीडियो जारी कर दी जानकारी
बीते दिन ही नसरुल्लाह ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है। वह सिर्फ घूमने और दोस्त के परिवार में शादी में शामिल होने आई है। पाकिस्तान जाने के बारे में उसने मां व बहन को बता दिया था। बच्चों के साथ लगातार संपर्क में है, लेकिन पति से संबंध अच्छे नहीं हैं। दोनों एक ही फ्लैट में रहते हैं, लेकिन कमरे अलग-अलग हैं। वापस आने के बाद वह पति से अलग अपने बच्चों के साथ रहेगी। वह पाकिस्तान में कानूनी तरीके से आई है और वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी।

पहले से शादीशुदा है अंजू
अब दोनों की शादी करने की खबर सामने आई। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है। अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्लाह से मिलने गई थी। अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।