7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव: गौतमबुद्धनगर में महिला मतदाताओं पर भारी पड़े पुरुष- 61.64 प्रतिशत मतदान

पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने फर्जी वोट डालने के आरोप में 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया।

2 min read
Google source verification
NIkay chunav

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण के तहत रविवार को हुए निकाय चुनाव में मतदातओं ने पूरा उत्साह दिखाया। जिले में कुल 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जहांगीरपुर नगर पंचायत में सबसे अधिक 74 प्रतिशत और रबूपुरा में सबसे कम 55.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिले में पूरी तरह शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ है। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने फर्जी वोट डालने के आरोप में 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। चुनाव के दौरान एडीजी प्रशांत कुमार भी ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

दूसरे चरण में दादरी नगर पालिका परिषद सहित जिले की 5 नगर पंचायतों दनकौर, बिलासपुर , रबुपुरा, जेवर और जहांगीरपुर के लिए वोटिंग हुई। जिले में कुल 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ। जहांगरीपुर नगर पंचायत में सबसे अधिक 74 प्रतिशत और रबूपुरा नगरपंचायत के लिए सबसे कम 55.95 प्रतिशत वोटिंग हुई। दादरी नगरपालिका परिषद में 57.71 प्रतिशत, जेवर नगर पंचायत में 63.31 प्रतिशत और दनकौर नगर पंचायत में 72.23 प्रतिशत वोटिंग हुई।

जिला सूचना विभाग की माने तो पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक रही। दादरी नगरपालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 144236 है। इनमें से कुल 88919 वोटरों ने वोटिंग की है। जिनमें 41121 महिला मतदाता और 47798 पुरूष मतदाताओं ने वोटिंग की है। निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़े बंदोबस्त किए थे। यहां चुनाव के दौरान निरीक्षण करने के लिए एडीजे प्रशांत कुमार भी पहुंचे। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए फर्जी वोटिंग और शांतिपूर्वक चुनाव कराने के निर्देश दिए।

जनपद में चुनाव के दौरान जहां एक ओर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा व भाजपा के तीनों विधायकों पंकज सिंह (केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र), ठा. धीरेंद्र सिंह एवं तेजपाल नागर की प्रतिष्ठा दांव पर है तो दूसरी ओर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का गृहजनपद होने के चलते यहां बसपा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। अब ये तो एक दिसंबर की मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ा।