
nagar nikay chunav 2017
लखनऊ. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थम चुका। दूसरे चरण में 25 जिलों के छह नगर निगमों, 51 नगर पालिका परिषदों समेत 189 निकायों के 3601 वार्डों समेत 25 जिलों में रविवार को मतदान होना है। दूसरे चरण के लिए 4063 मतदान केंद्र, 13,777 मतदान स्थल बनाये गये हैं। दूसरे चरण के लिए कुल 1,29,02,691 मतदाता हैं।
प्रत्याशी जहां भगवान् की शरण में पहुँच रहे हैं तो प्रशासन भी मुस्तैद है। जिलों में सुबह 7:30 से शाम 5:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण में नगर निगमों में 24,622 प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन तक मतदाताओं को रिझाने के लिए कसर नहीं छोड़ी। वहीं प्रशासन की ओर से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए इन सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं और शराब की दुकानें भी बंद है।
इन जिलों में पड़ेंगे वोट
मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, देवरिया, बलिया, वाराणसीललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, और भदोही
कड़ी शुरक्षा के बीच होगा मतदान
आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। जिला पुलिस के अलावा पहले चरण की तरह दूसरे दौर के मतदान में भी 40 कंपनी केंद्रीय बल तैनात रहेगी। इसके अलावा 75 कंपनी और दो प्लाटून पीएसी भी मतदान के दौरान तैनात रहेंगी। संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे किराए पर लिए गए हैं। अति संवेदनशील प्लस श्रेणी वाले मतदान केंद्रों पर सीधी नजर रखने के लिए वेब कास्टिंग होगी। इसके लिए हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
बड़े चेहरों ने किया प्रचार
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्या समेत पार्टी पदाधिकारियों ने जम कर प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। हालांकि चुनाव प्रचार में अन्य पार्टियां भी पीछे नहीं थी। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और बसपा नेताओं ने भी अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा की। कई जिलों में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए फिल्मी सितारों को भी चुनावी चेहरा बनाया।
प्रशासन मुस्तैद
शनिवार को जिले की सारी सीमाएं सील कर दी गई है शराब की दुकानें भी बंद है प्रदेश में आने वाले प्रत्येक मकान की तलाशी ली जाएगी और लोगों से पूछताछ की जाएगी होटल गेस्ट हाउस और धर्मशाला में ठहरने वाले लोगों की जानकारी भी प्रशासन द्वारा ली जाएगी बगैर ठोस कारण के चुनावी क्षेत्रों में ठहरे व्यक्तियों को बाहर निकाला जाएगा
Updated on:
26 Nov 2017 03:20 pm
Published on:
25 Nov 2017 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
